सिंदूरदान का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पवित्र वैदिक मंत्रों संग महारानी का सिंदूरदान संपन्न हुआ . पतिपत्नी ने गृहस्थ धर्म की मर्यादा और अक्षुणता हेतु समस्त देवी देवताओं को साक्षी रख मृत्युपर्यंत एक दूसरे के प्रति प्रेम ,निष्ठां , मर्यादा, आदर और सेवा का शपथ लिया और तभी से परंपरा में सिंदूरदान नाम की इस पावन परंपरा का श्रीगणेश हुआ.
- मैं एक उलझी लट हूँ तुम्हारी जिसे सुलझाना भूल गई हो मैं तुम्हारी आँखों का बिखर गया काजल हूँ जिसे निखारना भूल गई हो मैं मांग भराई के समय माथे तक फैल गया सिंदूर हूँ जिसे अब सिंदूरदान में रखने की जरूरत नहीं है मैं तुम्हारी वो रात हूँ जिसके तमाम तारों पर तुमने खुद घने बादल मढ़ दिए हैं मैं तुम्हारा वो बिछुआ हूँ जो धान के खेत में गिर गया . ....