सूर्य नाड़ी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बायीं नाक मे चंद्र नाड़ी होती है और दाई नाक मे सूर्य नाड़ी ! चंद्र नाड़ी जितनी सक्रिये ( active ) होगी उतना इंसान का मन मजबूत होता है !
- कौशलेन्द्र जी , सादर नमस्कार , तत्त्वों का सूर्य नाड़ी और चन्द्र नाड़ी में किस क्रम में उदय होता है , इनकी पहिचान करने का तरीका आदि जानने के लिए कृपया पिछले अंकों में श्लोक संख्या- 71,72 तथा 156 से 180 तक देखे।
- दूसरी बात मेरे जानने वाले ने मुझे बताई थी . ...वो ब्लड प्रेशर के मरीज थे...किसी ने उन्हें बताया कि गाय की पीठ पर सिर से लेकर पूंछ तक दोनों हाथ फेरें...इस जगह गाय की सूर्य नाड़ी होती है...इस नाड़ी पर हाथ फेरने से जो घर्षण होता है उससे ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है...