सौंपा हुआ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- आप लोग इस तरह का अनुभव और विश्वास कर सकें कि आप लोग हमारे साथ उसी तरीके से जुड़े हुए हैं और विशेष उत्तरदायित्व महाकाल का सौंपा हुआ पूरा करने के लिए हम लोग आए हैं।
- हरियाणा में पंचायत राज संस्थाओं की दी गई शक्तियों की सहराना करतें हुए राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने इन संस्थाओं को 10 प्रमुख विभागों का काम सौंपा हुआ है।
- जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक निहाल चंद गोयल ने बताया कि जयपुर मेट्रो की ओर से प्रथम फेज के लिए कुल 10 ट्रेन के निर्माण का कार्य भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड को सौंपा हुआ है।
- उन्होंने बताया कि 9732 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी जयपुर मेट्रो रेल परियोजना के तहत 3149 करोड़ रुपये के प्रथम फेज के लिए 10 ट्रेन के कुल 40 डिब्बों के निर्माण का कार्य भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड को सौंपा हुआ है।
- मुंबई को इस मामले में खुशनसीब कहा जा सकता है कि उसके इर्दगिर्द एक अथाह समुद्री इत्मीनान बहता है , जिसे काम से थकी हारी मुंबई की जनता को राहत पहुंचाने के लिए शायद दुनिया बनाने वाले ने सौंपा हुआ है…
- मुंबई को इस मामले में खुशनसीब कहा जा सकता है कि उसके इर्दगिर्द एक अथाह समुद्री इत् मीनान बहता है , जिसे काम से थकी हारी मुंबई की जनता को राहत पहुंचाने के लिए शायद दुनिया बनाने वाले ने सौंपा हुआ है …
- मित्रों , मानव-शरीर ईश्वर की अतुलनीय कृति है.ईश्वर ने हमारे शरीर के सभी अंगों को अलग-अलग काम सौंपा हुआ है.उसने मुँह को खाने-पीने का,नाक को साँस लेने और सूंघने का,कानों को सुनने का,गुदा को मलत्याग का,योनि और शिश्न को प्रजनन का और यौनानन्द लेने का काम दिया है.
- एक अंग्रेज विद्वान ( हक्सली) ने शिक्षा के बारे में यों कहा है- उस आदमी ने सच्ची शिक्षा पाई है, जिसके शरीर को ऐसी आदत डाली गई है कि वह उसके बस में रहता है, जिसका शरीर चैन से और आसानी से सौंपा हुआ काम करता है।
- में इस परियोजना के तहत 3140 करोड़ रूपए के फेज प्रथम के लिए 10 ट्रेन के कुल 40 डिब्बों के निर्माण का काम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ( बीईएमएल ) बैंगलोर को सौंपा हुआ है , जिस पर कुल 500 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे है।
- आपकी कामना सत्य हो हम सभी दीप खुशियों के नित नव जलाते रहें भाईचारे की नित रागिनी छेड़ कर एक सौहार्द्र को गुनगुनाते रहें लेखनी रोज बरसाये आशीष को जोकि सौंपा हुआ शारदा ने हमें शब्द चिट्ठों की दुनिया से बाहर निकल बन सितारे सदा झिलमिलाते रहें