सौहार्द्य का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- आज से २ ० साल पहले सड़क पर गाड़ी चलाते समय दूसरे व्यक्तियों के अधिकारों के प्रति सहनशीलता और सौहार्द्य का भाव और यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक व्यक्ति की एक स्वाभाविक प्रवृति थी और road rage जैसे शब्दों से शायद सभी अनजान थे .
- मुझे इस लेख को पड़ कर अत्यंत दुःख हो रहा है | इस लेख से वैमनस्य कि बू आ रही है | हम सब को ये समझना चाहिए कि हम सब इस राष्ट्र कि धरोहर हैं | राष्ट्रीय सौहार्द्य कि रक्षा करना हम सब का असली धर्म है |
- निर्धारित तिथि को लाखेरी से चलने से पूर्व ही मुझे कुछ मित्रों ने दृढ़ शब्दों में एक सप्ताह बाद चलने को कहा था क्योंकि अहमदाबाद के दंगों के बाद रास्ते के दो तीन शहरों में साम्प्रदायिक सौहार्द्य बिगड़ा हुआ था किन्तु रेल का रिजर्वेशन हो चुका था और दो दिन पूर्व शुभाकांक्षियों द्वारा विदाई दी जा चुकी थी अत : मैं सपरिवार पूर्वनिश्चित कार्यक्रम के अनुसार चल पड़ा .
- एक और निवेदन है कि माननीय जी और अन्य ऐसे लोगों से अनुरोध है कि वह किसी दिन समय निकाले आमने सामने मिल बैठ कर अपनी बात कहें जिस्से भी कहनी है इस्से नतीजे निकलेंगे और एक सौहार्द्य का माहोल बनेगा मैं मंच का सद्स्य होने के नाते यह अपील करना चाहता हूं कि यह मच अभिव्यक्ति का है किसी वाद का या विचार का गुलाम नहीं है . .
- ब्लागर मिलन को कम से कम मैं तो इसी नज़रिए से ही देखता हूं फिर चाहे मिलन के समय का प्रेम / सौहार्द्य असली हो या कि नकली ! सोचता हूं यह भविष्य का समाज है जहां संबंधों में सुदीर्घ दैहिक संसर्ग के बनिस्बत अल्पकालिक दैहिक संसर्ग प्रेम और स्नेह यहां तक कि घृणा के भी प्रकटन का नया मंच (अंतरजाल) एक नए किस्म की स्वजनता (नातेदारी) को विकसित कर रहा है ,अंतर्जालीय स्वजनता ! अब आप ही कहिये बतौर ब्लागर मैं आपका अंतरजाल स्वजन हूं कि नहीं :)
- ब्लागर मिलन को कम से कम मैं तो इसी नज़रिए से ही देखता हूं फिर चाहे मिलन के समय का प्रेम / सौहार्द्य असली हो या कि नकली ! सोचता हूं यह भविष्य का समाज है जहां संबंधों में सुदीर्घ दैहिक संसर्ग के बनिस्बत अल्पकालिक दैहिक संसर्ग प्रेम और स्नेह यहां तक कि घृणा के भी प्रकटन का नया मंच ( अंतरजाल ) एक नए किस्म की स्वजनता ( नातेदारी ) को विकसित कर रहा है , अंतर्जालीय स्वजनता ! अब आप ही कहिये बतौर ब्लागर मैं आपका अंतरजाल स्वजन हूं कि नहीं : )