हरफ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मगर अपने लेखकों का क्या करें ? सभी का तुम पर बराबर का हक हुआ , जिसके भी हरफ न छपें उसी के दिल पर चोट लगेगी।
- बंदा उन लोगों मे नही है जो हुजूर के करम से चार हरफ पढ़कर जमीन पर पावं नही रखते और हुजूर लोगों की बराबरी करने लगते है।
- कभी किसी मास्टर का ध्यान आ जाता तो हमारी घोटा लगी तख्तियों पर पैंसिल से हरफ खींच जाता और हम उन हरपफों पर खड़िया पोत लिया करते थे।
- आजकल इम्तहानों का मौसम चल रहा है और हमारे देश के भावी कर्णधार पूरी शिद्दत से किताबों और नोट्स में लिखे हरफ अपने दिमाग में सहेजने में लगे हैं .
- हर साख पे उल्लु बैठा है अन्जाम ए गुलितान क्या होगा ” कवी इकबाल का यी हरफ हरु को सम्झना आयो देश को आवस्था र नेता हरु को हालत देख्दा |
- मैंने कहा अरस जी . ....आप इए किया कर रिये हो जी.....अजी अरस जी आपको पढ़कर ऐसा लगता है कि मेरे हरफ तडपाये हैं मुझे.....मेरी ग़ज़ल को बनाने के लिए बुलाए है तुझे......!!
- महेन्द्र को सुना-सुनाकर वह बोलीं- ' ' बहू , आज तुमने महेन्द्र के गरम कपड़े धूप में सुखा लिये , कल उसके नए रूमालों में उसके नाम का हरफ तुम्हें काढ़ देना पड़ेगा।
- ‘ महानगरÓ ने नयाबास से लेकर मंडावरी तक कई जगह ग्रामीणों से ‘ ऑन स्पॉटÓ बात की लेकिन मतदाताओं की जुबां से हरफ बाहर नहीं आए और उन्होंने चुप रहना ही उचित समझा।
- एक-एक ‘ हरफ ' प्यार भरी चासनी में लिपटा उसके निश्छल प्रेम की गवाही दे रहा था … मन तो कर रहा था कि ये प्यार भरी पाती कभी खत्म ही ना हो ..
- यह कह कर बूढ़ी बेगम साहब दूसरे कमरे में गई , और उन चारों लड़कियों में से एक लड़की को इशारे से साथ लेती गई , जिसके नाम का पहला हरफ ' फ ' है।