हल निकलना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मैंने हिन्दू धर्म में फैली भ्रांतियों का यथा संभव हल निकलना तथा उन पर शास्त्र सम्मत मत देना तथा गैर हिन्दुओं द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों का यथा संभव उत्तर देना ये ही अपने जीवन का उद्देश्य बनाया है .
- पाठक ने महापौर , मनपा आयुक्त , विधायक और कोणार्क कंपनी तक आवाज उठाई है , कचरे की लोकेशन नहीं लिखी है , उमनपा का आरोग्य विभाग और कचरा उठाने वाले ठेकेदार को उनसे संपर्क करके पूछना चाहिए और कचरा उठवाकर उनकी शिकायत का हल निकलना चाहिए।
- दोस्त तुम ने सही लिखा है काश यह बात हमारे नेता समझ जाते तो आज हिंदुस्तान का हर आदमी आज़ाद होता पाकिस्तान एक ऐसी चुनोती है जिसका हल निकलना जितना मुस्किल है उतना ही आसान भी है कोई तो ऐसा लीडर आएगा जो पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दे सके .
- इस चर्चा का अंत कहां होगा , इस चर्चा का विश्राम कहां होगा, कहना मुश्किल है क्योंकि जब तक इस मसले को हल करने के लिए सम्प्रभुता सम्पन्न संसद स्वंय विचार नहीं करेगी क्योंकि यह देश का सर्वोच्च सदन है, सर्व शक्तिमान सदन है, यहीं के बनाए कानूनों पर न्यायालयों में चर्चा और बहस होती है तब तक कोई हल निकलना कठिन हो।
- संजीत जी , राम राम /यद्यपि ऐसा कुछ भी कठिन नहीं लिखा है जो अस्पष्ट हो और समझ में ना आये / मित्र, जब कोई बात या विषय समझ में ना आये तो कुछ पल ठहर कर पुनः उस बात/विषय पर विचार करें तो हल निकलना संभव है / आप एक बार और प्रयास करें तो ये टूटे फूटे शब्द कुछ ना कुछ तो कर ही देंगे आपके हृदय में ................
- इसके अलावां कुछ लोगों ने फैसले का स्वागत तो किया है मगर उनके द्वारा कहा जा रहा है कि “ अयोध्या समस्या का सर्व-सम्मत हल न्यायिक-तन्त्र नहीं दे सकता और इसके लिए दोनों समुदायों को आपस में वार्ता करके कोई सर्व-सम्मत हल निकलना होगा ” यह भी निहायत ही मूर्खता पूर्ण तर्क है क्योंकि यदि ऐसा होना होता तो पिछले २ ०० - २ ५ ० सालों में हो गया होता ।
- बेरोजगारी का हल निकलना जरुरी है तथा उसपर बहुत सारे काम चल रहे हैं ये सही बात है पर जहाँ तक इन दुकानों की बात है तो इनके खिलाफ कुछ ठोस कदम उठाना बहुत जरुरी बन गया है , क्यूंकि न जाने कितने बेरोजगार आगे भी इस तरह की ठगी के शिकार होंगे और मेरी मानिये अगर देश का युवा वर्ग ठगा जा रहा है तो निश्चित रूप से ये देश की भविष्य के लिए बहुत बुरा हो रहा है.
- बेरोजगारी का हल निकलना जरुरी है तथा उसपर बहुत सारे काम चल रहे हैं ये सही बात है पर जहाँ तक इन दुकानों की बात है तो इनके खिलाफ कुछ ठोस कदम उठाना बहुत जरुरी बन गया है , क्यूंकि न जाने कितने बेरोजगार आगे भी इस तरह की ठगी के शिकार होंगे और मेरी मानिये अगर देश का युवा वर्ग ठगा जा रहा है तो निश्चित रूप से ये देश की भविष्य के लिए बहुत बुरा हो रहा है .