अंकोल वाक्य
उच्चारण: [ anekol ]
उदाहरण वाक्य
- अंकोल की जड़ का चूर्ण खाने से पेट की कब्ज में आराम मिलता है।
- अंकोल या अंकोहर के बीजों के तेल में गुंजा-मूल को घिस कर आंखों पर अंजन की तरह लगायें।
- अंकोल की जड़ की छाल का एक ग्राम चूर्ण कालीमिर्च के साथ फंकी देने से बवासीर में लाभ होता है।
- मा, विष २८)-पीपल तथा अंकोल का क्वाथ या चूर्ण पीने से ३ दिनमें दारुण कृत्रिम विष भी अवश्य नष्ट हो जाता है.
- चेचक के निशानों को दूर करने के लिए अंकोल का तेल, आटे और हल्दी को एक साथ मिलाकर लेप बना लें।
- मैने बस्तर से एकत्र किया गया अंकोल का बीज सरगुजा के एक युवा पारम्परिक चिकित्सक को दिया तो वह गदगद हो गया।
- हमारे प्राचीन ग्रंथ अंकोल के तेल के विषय मे जानकारी देते तो है पर इसके अलग-अलग प्रकारो के विषय मे कुछ नही बताते।
- अंकोल की छाल, राई व लहसुन 6-6 ग्राम लेकर बारीक चूर्ण बना लें और इसमें 15 ग्राम 3 वर्ष पुराना गुड़ मिलाकर गोलियां बना लें।
- अंकोल की जड़ को नींबू के रस में घिसकर आधा चम्मच की मात्रा में प्रतिदिन सुबह-शाम भोजन करने से 2 घंटे पहले खाने से दमा में अत्यंत लाभ मिलता है।
- पारम्परिक चिकित्सक तो अंकोल के बीजो को हाथो-हाथ ले लेते है और बिना देरी उसे लगा देते है पर आम लोग इसके औषधीय गुणो को जानने के बाद भी सुस्ती दिखाते है।