अग्निगर्भा वाक्य
उच्चारण: [ aganigarebhaa ]
उदाहरण वाक्य
- बिपाशा बसु कि सेक्सुएलिटी पुरुषों में भय पैदा करती है और वह बीड़ी जलाते-जलाते अग्निगर्भा होने का भाव पैदा करती है
- ‘ अग्निगर्भा ' के रचयिता नागर जी की टूटन का विवरण तमाम पीढ़ी दर पीढ़ी के साहित्यकारों के लिए सबक से कमतर नहीं है।
- “ द लोअर दामोदर रिवर, इंडिया ' पुस्तक में कुमकुम भट्टाचार्य ने ‘ दामोदर ' का अर्थ अग्निगर्भा (full of fire) बताया है ।
- पृथ्वी का एक साथ अनवरत कई केंद्रों पर घूमना, अंधेरे को उजाले में बदलना, सतह और अंतर में जल से भरपूर होना और साथ ही अग्निगर्भा होना उसे स्त्री बनाता है.
- बूंद और समुद्र से नाच्यो बहुत गोपाल, खंजन-नयन, मानस के हंस, अग्निगर्भा, करवट आदि उन की तमाम-तमाम रचनाएं उन के पाठकों में ऐसे ही हैं जैसे हवा-पानी, धरती-आकाश।
- मेरे संधिपत्र (सूर्यबाला), कर्करेखा (शशिप्रभाशास्त्री), अग्निगर्भा (नागर) आदि की नायिकाएं सदैव अजनबी बनी रहती हैं, अकेलेपन से परेशान रहती हैं या फिर अपने को निरर्थक मान लेती हैं।
- बूंद और समुद्र की ताई को खोजने की ज़रूरत नहीं है न ही करवट के खत्री बंधुओं की न अग्निगर्भा के उस नायिका को, नाच्यो बहुत गोपाल की वह ब्राह्मणी भी अपने सारे दुख सुख संभाले मिल जाएगी आप को इसी लखनऊ के चौक में।
- अंग्रेजों के दस्तावेज़ों में कोयलांचल के कुछ शब्दों पर गौर करें-‘ बराकर ' यानी मुख्य कोयला खान, ‘ काली पहाड़ी ' यानी कोयले का पहाड़, ‘ अंगारपथरा ' यानी तप्तप्रस्तर (पत्थर का कोयला), ‘ दामोदर ' यानी अग्निगर्भा नदी ।
- अग्निगर्भा बयानबाजी और धरनों के बाद अक्सर सीमित से मुद्दों को प्रामाणिकता दिलाकर और कुछ तबादले-बर्खास्तगियां इत्यादि करवाकर यह आंदोलन व उनकी अगुआई करने वाले नेता कहीं गायब हो जाते हैं या नगर निकायों, विधानसभा के चुनावी टिकट पाकर व्यवस्था की नाव पर सवारी करने लगते हैं।
- खंजन नयन ', १ ९ ८ २ में ‘ बिखरे तिनके ' १ ९ ८ ३ में ‘ अग्निगर्भा ', १ ९ ८ ५ में ‘ करवट ', और १ ९ ८ ९ में ‘ पीढियाँ ' जैसी श्रेष्ठ रचनाएँ उन्होंने साहित्य जगत को दीं.