अरब बसंत वाक्य
उच्चारण: [ areb besnet ]
उदाहरण वाक्य
- अरब बसंत के पत्ते भी अगर देखते-देखते झरने शुरू हो गए हैं तो इसी लिए कि इसमें बदलाव का यथार्थ तात्कालिक से आगे स्थायी नहीं बन सका।
- अरब बसंत ” के चलते, अमरीकी साम्राज्यवाद ने यह उम्मीद की थी कि दमिश्क और सीरिया के अन्य शहरों में सड़कों पर चल रहे प्रदर्शनों के जरिये वह ‘ सत्ता परिवर्तन ' हासिल कर सकेगा।
- यह जनसंघर्ष सबसे पहले अरब बसंत के आंदोलनों के रूप में उभरकर आया जो अब भी जारी है, लेकिन जल्द ही पूरी दुनिया में फैल गया, स्पेन से लेकर चीन तक और कैनडा से लेकर चिली तक।
- अरब बसंत को निरंकुश सत्ताओं के खिलाफ खड़े हुए आंदोलन के तौर पर देखने की तमाम (और दुरुस्त) प्रवृत्तियों के बीच जीवन की बुनियादी जरूरतें मुहैया कराने में पूंजीवाद की मूलभूत विफलता ने ही विद्रोह को हवा दी है।
- रमेश दुबे॥ अरब बसंत से प्रेरित होकर अमेरिका में चला ' अकूपाय वॉलस्ट्रीट' आंदोलन भले ही पूंजीपतियों की तिजोरी में सेंध लगाने में नाकामयाब रहा लेकिन इसने 99 फीसदी गरीबों के पसीने पर पलने-बढ़ने वाले 1 फीसदी लोगों का कच्चा-चिट्ठा जरूर खोल दिया।
- इस मुश्किल को इस तरह भी समझने की जरूरत है कि एक ऐसे दौर में जब अरब बसंत जैसी क्रांति की बात होती है तो उसके पीछे का इंधन और इंजन दोनों ही तकनीक के जोर पर चलने वाला न्यू मीडिया ही है।
- इस मुश्किल को इस तरह भी समझने की जरूरत है कि एक ऐसे दौर में जब अरब बसंत जैसी क्रांति की बात होती है तो उसके पीछे का इंधन और इंजन दोनों ही तकनीक के जोर पर चलने वाला न्यू मीडिया ही है।
- यह वही वक्त था जब लीबिया के नए शासकों ने अपने राजनीतिक-सामाजिक एजेंडे को स्पष्ट किया था और ' अरब बसंत के नाम से शुरू हुए विप्लवी जनता के आलोड़नों के इस्लामिक ताकतों द्वारा या अमेरिकी सैन्यवाद द्वारा अपहरण किए जाने की संभावना प्रबल होती दिख रही थी।
- इस्तांबुल में और तुर्की के 65 शहरों की सडकों पर हाल में हुई अशांति की व्याख्या किस रूप में की जाये? विशेष रूप से क्या इसकी तुलना पिछ्ले ढाई वर्षों में ट्यूनीशिया, लीबिया, मिस्र, सीरिया, यमन और बहरीन में हुए अरब बसंत से की जा सकती है?