अर्द्धकुम्भ वाक्य
उच्चारण: [ areddhekumebh ]
उदाहरण वाक्य
- साथ ही हरिद्वार के पण्डों, घाटों, हरिद्वार के कुम्भ अर्द्धकुम्भ, देवबन्द के दारूल उलूम आदि से सम्बद्ध फीचर देशभर में चर्चा का विषय बने।
- प्रयागराज में गत अर्द्धकुम्भ के समय दुर्गा नृत्य के माध्यम से एक प्रसिद्ध फिल्म सुन्दरी की कला का भरपूर सुख महात्माओं ने प्राप्त किया ।
- नवीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य द्वारा दसनामी अखाड़ों का गठन करने, कुम्भ, अर्द्धकुम्भ पर्वों की नींव डालने की बात भी उभर कर सामने आती है।
- अर्द्धकुम्भ के पश्चात् भी कुछ दिन महाराज श्री प्रयाग मे ही रहे और उस वर्ष का चातुर्मास्य व्रत, चाँद प्रेस एडमा न्सटन रोड में सम्पन्न हु आ।
- चीनी यात्री व्हेनसांग ने अपने यात्रा वृतांत का जिस प्रकार से उल्लेख किया है, उससे स्पष्ट है कि उस समय कुम्भ अथवा अर्द्धकुम्भ का ही समय रहा होगा।
- हर्षवर्धन द्वारा गंगा स्नान करके अपना सर्वस्व दान कर बहन राजश्री से वस्त्र मांग कर पहनने आदि जैसे वृतान्त प्रयाग के कुम्भ अथवा अर्द्धकुम्भ की ओर संकेत करते हैं।
- लेकिन हरिद्वार के लोग पहले जैसे ही व्यवहार कर रहे हैं और यह शहर आज से ही २०२१ के महाकुम्भ और २०१६ के अर्द्धकुम्भ की तैयारियों में जुटा है।
- पी0डब्लू0-1 ने अपने मुख्य परीक्षा में यह कथन किया है कि लगभग 14 वर्ष पूर्व इलाहाबाद में अर्द्धकुम्भ मेला लगा था मै मेले मे सफाईकर्मी की सप्लाई का काम करता था।
- संक्षेप मे अभियोजन कथानक इस प्रकार है कि वादी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र भइया लाल निवासी राधानगर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर ने थाना संगम अर्द्धकुम्भ मेला इलाहाबाद को इस आशय का तहरीर दिया है कि वह मेला क्षेत्र में सफाई कर्मचारी के सप्लाई का काम करता है।
- वर्ष 2001 में हुए कुम्भ में 96. 40 कि. मी. लम्बाई की अस्थाई सड़कों व 13 पाॅन्टून पुलों का निर्माण किया गया था, जबकि वर्ष 2007 में हुए अर्द्धकुम्भ में 116.50 कि. मी. लम्बाई की अस्थाई सड़के व 14 पाॅन्टून पुल बनाये गये थे।