आड ले वाक्य
उच्चारण: [ aad l ]
"आड ले" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्य
- दोनों तरफ से शास्त्रार्थ होने लगे देवकुमार मर्यादाओं और सिध्दांतों और धर्म-बंधनों की आड ले रहे थे, पर इन दोनों नौजवानों की दलीलों के सामने उनकी एक न चलती थी।
- ये लोग जाति का कार्ड खेल कर, धर्म कि आड ले कर हम लोग को आपस मे लडवाते थेऔर देश को लूट कर विदेशो मे काला धन जमा कर ते थे ।
- जिस स्वयंभू टीम के गठन मे ही पारदर्शिता नही थी, उस टीम को आंदोलन के ऊपर थोपा गया, और विरोध किये जाने के प्रत्येक प्रयास को खत्म करने के लिये अन्ना जी की आड ले ली गयी।
- अपने लालच को पूरा करने के लिए वह झगडे खडा करता है और अपनी राजनीति चमकाने के लिए वह कभी जाति और कभी भाषा और कभी इलाके को बुनियाद बना लेता है और कभी अपनी मान्यता और अपनी परंपराओं की आड ले लेता है।
- हमारे गुरुजी की वास्तविक पीडा यह है कि वो जिन बातों की आड ले कर दूसरे धर्मों को नीचा दिखाना चाहते हैं, वे इस्लाम मे अधिकारिक रूप से सम्मिलित हैं, यथाः-कुरान बलात्कार का आदेश देता है, मुहम्मद खुद बलात्कारी था।
- दुर्भाग्य से नेहरू ने “ पंचशील ” की आड ले कर इसे चीन का आतंरिक मामला बताया और चीन की हरकतों का कोई विरोध नही किया | यदि नेहरू ने चीन का विरोध किया होता तो चीन के विस्तारवाद पर तभी लगाम लग् गयी होती |
- इसके अतिरिक्त एक तीसरे तरह के आंदोलन भी धीरे धीरे आरंभ हुए, जो सामाजिक सरोकारिता की आड ले कर सत्ताओं और अन्य संगठनों (चर्च / नक्सलवादियों / अलगाववादियों इत्यादि) को सहयोग देने या फिर सत्ता व अन्य संगठनों (चर्च / नक्सलवादियों / अलगाववादियों इत्यादि) से सहयोग लेने की अपेक्षा को ले कर आरंभ हु ए.
- जहां तक राजनैतिक इच्छा रखने वाले व्यक्तियों का प्रश्न है, वह अब गांधी जी के ग्राम स्वराज्य की आड ले कर स्वयं को और अपने दल को अलग दिखाने का प्रयास करेंगे. और इसके लिये वह के. एन. गोविंदाचार्य जी के ग्राम स्वराज्य आंदोलन (राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन) और लोकसत्ता पार्टी के मॉडल को चुरायेंगे और एक नया एजेंडा तैयार कर ऐसा प्रदर्शित करेंगे जैसा कि यह उनका ही विचार है.
- एक लावा उबल रहा है अन्दर जब पढा कि वो नाबालिगता के कारण सिर्फ़ 2 साल की सज़ा का ही हकदार होगा और उसकी हड्डियों की जाँच भी हमारे देश में विशेष परिस्थिति मे दी जाती है तो उनसे पूछा जाये अब इससे ज्यादा विशेष और शर्मनाक घटना क्या होगी जिसने सारे देश के मूँह पर कालिख पोत दी और हम अभी तक् कानून की आड ले रहे हैं जबकि दूसरे देशों मे ऐसी स्थिति मे कडी सज़ा का प्रावधान है।