आनन्द नगर वाक्य
उच्चारण: [ aanend negar ]
उदाहरण वाक्य
- एक दिन मैंने आनन्द नगर जाने के लिये टिकट भी ले लिया था, लेकिन मीटर गेज की ट्रेन के दो घण्टे लेट हो जाने के कारण यात्रा रद्द कर दी।
- वैसे मैं चाहूंगा कि आप एक बार प्रदीप जी का तीसरी ताली और डोमिनीक लापियेर का आनन्द नगर जरूर पढ़ें-चूंकि इस विषय और इस समुदाय के बारे में आप भी सोचती हैं।
- आनन्द नगर स्थित भारतीय योग अनुसंधान केन्द्र में 3 जून से 9 जून तक बच्चों के लिए चलने वाले विशेष योग, खेल और प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर का आज विधिवत समापन हो गया।
- आनन्द नगर स्थित भारतीय योग अनुसंधान केन्द्र में 3 जून से 9 जून तक बच्चों के लिए चलने वाले विशेष योग, खेल और प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर का आज विधिवत समापन हो गया।
- 1, आनन्द नगर, बडा कॉचमील, आरामील, न्यू चंदननगर तथा सीवर सफाई का कार्य बागडिया पटटर, सेवानगर, रमटापुरा, आरामील, नोदिया वाली गली, इण्डस्ट्रीज रोड आदि क्षेत्रों में किया गया।
- सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्टीय सास्कृतिक-साहित्यिक महोत्सव ‘ यूरेका इण्टरनेशनल-2010 ' आज बहुत ही शानदार तरीके से उमंग व उल्लास से सराबोर वातावरण में सी-एम-एस-कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ।
- भीटी, अम्बेडकरनगर महरूआ थाना क्षेत्र के आनन्द नगर चौराहे पर आज उस समय गंगा जमुनी तहजीब ण्का नजारा देखने को मिला जब थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदायों ने मिलकर मां दुर्गा के पाण्डाल का कपाट खोला।
- आनन्द नगर आकाश वाणी केन्द्र, भोपाल के समीप स्थित भारतीय योग अनुसंधान केन्द्र द्वारा राजधानी यूथ क्लब के सहयोग से 8 से 15 वर्ष के बच्चों के लिये विलक्षण योग षिविर आज 3 जून 2013 से शुरु हो गया ।
- यूरेका इण्टरनेशनल-2010 की संयोजिका एवं सी-एम-एस-आनन्द नगर की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने कहा कि इस समारोह को आयोजित करने का उद्देश्य भावी पीढ़ी की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ही उनके मानवीय एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण को विकसित करना था।
- उन्होंने इस मार्ग में एम. एम. आई. से अमलीडीह, काशीराम नगर, राजेन्द्र नगर, श्याम नगर, तेलीबांधा, आनन्द नगर, शांति नगर, इन्द्रावती कालोनी, शंकर नगर, राजातालाब से पण्डरी तक नहर पर निर्माणाधीन सड़क का सघन निरीक्षण किया।