कुमाऊं रेजिमेंट वाक्य
उच्चारण: [ kumaaoon rejimenet ]
उदाहरण वाक्य
- चुशूल के पास रजांगला दर्रे में चीनी सैनिकों का सामना करने के लिए 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट की सी कंपनी मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में भेजी गई।
- इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि आतंकवादियों ने 20 कुमाऊं रेजिमेंट के दो जवानों की हत्या करके उनके सिर बतौर वॉर ट्रॉफी अपने साथ ले गए।
- इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि आतंकवादियों ने 20 कुमाऊं रेजिमेंट के दो जवानों की हत्या करके उनके सिर बतौर वॉर ट्रॉफी अपने साथ ले गए।
- महेशचन्द्र पंत! कुमाऊं रेजिमेंट के 28 वर्षीय जवान सुनील भट्ट के घर पहली बार गूंजने जा रही किलकारियां सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों की गंभीर गलती के कारण मातम में बदल गईं।
- मगर आखिर तक लोहा लेने वालों में मेजर शैतान सिंह (जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र दिया गया) और लद्दाख में चुसुल के निकट रेजांग-ला में लड़ने वाली उनकी कुमाऊं रेजिमेंट थी, जिसके 114 जवानों को सम्मानित किया गया।
- केरन सेक्टर में घुसपैठ तब हुई थी जब सितंबर के दूसरे पखवाड़े में इन तीनों अग्रिम चौकियों को कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों ने खाली किया लेकिन उनकी जगह लेने के लिए गोरखा रेजिमेंट के जवान समय से वहां नहीं पहुंच पाए थे।
- मेजर जनरल आयन कॉरडोजो ने अपनी किताब ' परमवीर-आवर हीरोज इन बेटल ' में लिखा है कि जब रजान्गला में भारतीय शहीदों के पार्थिव शारीर को ढूंढने सैनिकों की टुकड़ी पहुंची तो पाया कि जवानों की उँगलियों उनकी रायफलों पर थी और कुमाऊं रेजिमेंट का हर जवान दर्जनों गोलियां झेल कर भी अपनी स्थिति से एक इंच भी पीछे नहीं हटा था.
- मेजर जनरल आयन कॉरडोजो ने अपनी किताब ' परमवीर-आवर हीरोज इन बेटल ' में लिखा है कि जब रजान्गला में भारतीय शहीदों के पार्थिव शारीर को ढूंढने सैनिकों की टुकड़ी पहुंची तो पाया कि जवानों की उँगलियों उनकी रायफलों पर थी और कुमाऊं रेजिमेंट का हर जवान दर्जनों गोलियां झेल कर भी अपनी स्थिति से एक इंच भी पीछे नहीं हटा था.
- जब हमारे देश के हिजड़े नेता और शासक हिना रब्बानी जैसे कॉल गर्ल के आवभगत में लगे थे और ये भांड मीडिया उसके पर्स और सेक्स सिम्बल की बात कर रही थी ठीक उसी समय आतंकवादियों ने 20 कुमाऊं रेजिमेंट के दो जवानों की हत्या करके उनके सिर काट कर अपने साथ पाकिस्तान ले गए ताकि अपनी क्रूरता एवं भारत सरकार की नपुंसकता पर जघन्य अट्टहास कर सके...
- कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय सेना व पाकिस्तानी आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकियों ने यह घटिया काम किया | मरने वाले दोनों जवान कुमाऊं रेजिमेंट के थे | शहीदों की पहचान हवालदार जयपाल सिंह अधिकारी व लांस नायक देवेन्द्र सिंह के रूप में की गयी है | इसके साथ ही पैट्रोलिंग पार्टी का 19 राजपूत रेजिमेंट का एक अन्य जवान भी शहीद हुआ है |