केशव बलीराम हेडगेवार वाक्य
उच्चारण: [ keshev beliraam hedegaaar ]
उदाहरण वाक्य
- और इसी दिन परमपूज्य डॉ. केशव बलीराम हेडगेवार जी की जंयती भी है जिन्होनें विजयदशमी सन 1925 को नागपुर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की प्रतिस्थापना की थी वे संघ के संस्थापक व प्रथम सर संघ संचालक थे जिनका राष्ट्रीयता के बोध भाव का रोपा गया बीज आज वटवृक्ष की तरह विस्तारित हो समाज एवं संस्कृति के रक्षार्थ कर्तव्यस्थ ही प्रयास कर रहा है।
- परांजपे भी थे| इस बैठक में उन्होंने एक हिंदू-मिलीशिया बनाने का निर्णय लिया| उद्देश्य था “हिंदुओं की रक्षा करनाएवं हिन्दुस्थान को एक सशक्त हिंदू राष्ट्र बनाना”| इस मिलीशिया को खड़े करने की जिम्मेवारी डॉ. केशव बलीराम हेडगेवार को दी गई| अतः दिनाँक २७-१०-१९२५ को विजयदशमी के दिन हिंदू युवकों के इस संगठन की स्थापना की गई, जिसका नाम कालांतर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ दिया गया| इस मिलीशिया का आधार बना-वीर सावरकर का राष्ट्र दर्शन ग्रन्थ(हिंदुत्व) जिसमे हिंदू की परिभाषा यह की गई थी-