क्लीमेंट एटली वाक्य
उच्चारण: [ kelimenet eteli ]
उदाहरण वाक्य
- उसी समय देश के एक बड़े नेता ने मुझसे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री क्लीमेंट एटली के लिए एक गोपनीय पत्र टाईप करवाया, जो इस प्रकार था-
- 2. वर्ष 1947 की शुरुआत में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने यह निर्धारित किया था कि भारत को जून 1948 से पहले स्वतंत्र कर दिया जाएगा।
- ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने 20 फरवरी, 1947 को घोषणा की थी कि हिज मैजेस्टी की सरकार एक अविच्छिन्न या विभाजित भारत को जून 1948 तक सत्ता हस्तांतरित करने की मंशा रखती है।
- ये शख्स भारत के अंतिम वायसराय लार्ड माउंटबैटेन के उस मिशन में भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा था, जिस मिशन के तहत माउंटबेटेन को ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने भारत भेजा था.
- जब ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने ब्रितानी संविधान आयोग के सदस्य के तौर पर हमारे नेताओं को अमेरिकी राष्ट्रपति प्रणाली अपनाने का सुझाव दिया तो उनका कहना था, 'मुझे लगा कि वे सोच रहे थे मैं उन्हें शुद्ध घी की जगह वनस्पति घी का प्रस्ताव दे रहा हूं.'
- 418: “उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली को लिखा, ”यह जानकारी मेरे लिए बहुत मायने रखती है कि आप एक निश्चित और निर्दिष्ट दिनांक को; या इस दिनांक से पहले, अगर भारतीय दल एक संविधान पर सहमत होती हैं और इससे पहले सरकार का गठन करती है, तो ब्रिटिश 'राज' को समाप्त करने के बारे में सदन में बयान प्रस्तावित करने वाले हैं.”
- लेबर पार्टी के अध्यक्ष क्लीमेंट एटली ने अपने पार्टी के घोषणा पत्र मे कहा था कि अगर वो सत्ता मे आते है तो ब्रिटेन की उपनिवेशवाद नीति को खत्म करके सभी देशो को आजाद कर देंगे | ३). ब्रिटेन द्वितीय विश्व युद्ध में विजयी रहा था, परन्तु लगातार ६ साल तक युद्ध में खून बहाने के बाद उसके सैनिक भारत की स्वतंत्रता संग्राम को रोकने के लिए और अपना खून नहीं बहाना चाहते थे.
- 1940 के बाद भारत में उत्पन्न हुई सांप्रदायिक समस्या, पाकिस्तान के रूप में एक पृथक मुस्लिम राज्य बनाए जाने की मांग और विभिन्न पक्षों की आपसी असहमति को लेकर अंग्रेजों की यह चिंता स्वाभाविक थी कि यदि उन्हे इस देश से अपना सत्ता हटानी है तो वे किस पक्ष को यह दायित्व सौंपे? ब्रिटेन की संसद के आम चुनाव में चर्चिल की कंजरवेटिव पार्टी पराजित हो गई और क्लीमेंट एटली के नेतृत्व में लेबर पार्टी सत्ता में आ गई।