खींवसर विधानसभा क्षेत्र वाक्य
उच्चारण: [ khinevser vidhaanesbhaa keseter ]
उदाहरण वाक्य
- इसी रणनीति के तहत उम्मेदसिंह करीरी व राजेंद्रसिंह बसेठ ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कुछ बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया ताकि समाज के लोगों में राजनैतिक चेतना जाग्रत कर लोकतंत्र में सिर गिनवाने की महत्ता समझाई जा सके |
- भास्कर न्यूज क्च कुचेरा / खींवसर गुजरात के मुख्यमंत्री व भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री के उम्मीद्वार नरेन्द्र मोदी की खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कुचेरा गांव में 28 नवम्बर को होने वाली सभा को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं।
- भास्कर न्यूज क्च खींवसर खींवसर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में वाहनों पर बैनर आदि लगा कर कुछ प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा आचार संहिता की अवहेलना करने पर रिटर्निंग अधिकारी की टीम ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को तीन वाहन जब्त किए।
- पिछले राजस्थान विधानसभा चुनावों में खींवसर विधानसभा क्षेत्र से दुर्गसिंह चौहान ने बिना किसी राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पार्टी की टिकट के चुनाव लड़ा और विजेता भाजपा के हनुमान बेनीवाल को कड़ी टक्कर दी | उस चुनाव में भाजपा को 57500 के लगभग मिले तो दुर्गसिंह चौहान को 34300 मत मिले वहीँ कांग्रेस सिर्फ 17000 मतों पर सिमट गयी थी |
- राजेंद्र सिंह बसेठ व उम्मेद सिंह करीरी ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र में बसपा से चुनाव लड़ रहे दुर्गसिंह चौहान के खिलाफ एक भाजपा राजपूत नेता नेता द्वारा राजपूत वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश को समाज की भावनाओं के विपरीत कुकृत्य बताते हुए राजनैतिक दलों के जर खरीद मानसिक गुलाम बन चुके राजपूत नेताओं को इस तरह के हथकंडों से दूर रहने की चेतावनी व सलाह दी | साथ ही ऐसे नेताओं के बहकावे में न आने की समाज से अपील की |