गुप्ता कालोनी वाक्य
उच्चारण: [ gaupetaa kaaloni ]
उदाहरण वाक्य
- 23 मर्इ को आदर्श मण्डी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए सी. बी. गुप्ता कालोनी शामली निवासी राकेश पुत्र सिब्बु व सोनू पुत्र गेन्दा के खिलाफ अपहरण का शक जताते हुए आदर्श मण्डी थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज करार्इ गयी।
- मित्रसंगम पत्रिका, अंक-11 वर्ष.09, स्वरूप-मासिक, संपादक-प्रेम वोहरा, पृष्ठ-18, मूल्य-5 (वार्षिक 60), सम्पर्क-35 बी, पुरानी गुप्ता कालोनी, दिल्ली भारत पत्रिका का समीक्षित अंक विष्णु प्रभाकर जी पर एकाग्र है।
- वहीं महापौर कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र में प्रचार के दौरान रामनगर, नया शिवनगर, आनंद नगर, बाल विहार, रिषीपुरम, पठार, माणिक विहार, प्रेस कालोनी, गुप्ता कालोनी, सूर्या नगर, जेपी नगर सहित अनेक कालोनियों का भ्रमण कर जनता से वोट मांगे।
- इसके लिये शामली नगर में रेलवे रोड़ स्थित बत्रा ट्रांसपोर्ट, डा 0 विपिन कौशिक क्लीनिक मुरारी वाला कुआं, डा 0 राज तायल क्लीनिक सीबी गुप्ता कालोनी, राष्ट्रीय उद्योग संघ मु 0 नगर बस स्टैंड के सामने तथा मीनाक्षी जनरल स्टोर मैन रोड निकट सुभाष चैक शामली में से किसी भी स्थान पर सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है।
- सीबी गुप्ता कालोनी में रातोंरात सीसी सडक बनवाए जाने का उदाहरण रखते हुए उन्होंने कहा कि उक्त सडक के संबंध में पालिका के अवर अभियंता सिविल को भी भनक नहीं है जबकि उक्त सडक के निर्माण में न तो मिक्चर मशीन का प्रयोग किया गया और न ही सीसी के नीचे 1 ः 6 ः 12 के अनुपात की कच्ची रोडी बिछायी गयी है।
- मेरठ: गुप्ता कालोनी व उससे जुड़ी 15 अन्य कालोनियों के बाशिंदों ने बदहाल सड़क व जलभराव आदि समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा किया। महापौर हरिकांत अहलूवालिया के समक्ष ही पार्षद अशोक से गालीगलौच करते हुए हाथापाई कर डाली। दरसल पिछले 15 दिन से इस कालोनी के वासी लगातार महापौर व नगर आयुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे थे। शनिवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया व पार्षद प्रमोद गर्ग वहां पहुंचे। उनके समक्ष कालोनीवासियों ने कहा कि यहां अरोरा दूध डेयरी से निकलने वाले गोबर के कारण नालिया अटी पड़ी हैं