गोटमार मेला वाक्य
उच्चारण: [ gaotemaar maa ]
उदाहरण वाक्य
- शाम छह बजे तक पांढुर्णा पक्ष वाले योद्धा पलाश वृक्ष के झंडे को माँ के चरणों में अर्पित करते है और इसी के साथ गोटमार मेला समाप्त हो जाता है।
- मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के पांढुर्णा नगर में सैकड़ों वर्ष पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुरूप पोला त्यौहार के दूसरे दिन मनाया जाने वाला विश्व विख्यात गोटमार मेला इस बार रविवार को है।
- लगभग 70 हजार की आबादी वाला पांढुर्ना नगर महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है, जहाँ प्रतिवर्ष भादों मास के कृष्ष्ण पक्ष की अमावस्या के दूसरे दिन एक दूसरे पर पत्थर मारने का गोटमार मेला आयोजित किया जाता है।
- नगर निगम आयुक्त रहते हुए उन्होंने जहां निगम कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड की पहल करते हुए राज्य में नगरीय निकाय कर्मचारियों के लिए ड्रेस अनिवार्य करवाने में सफलता अर्जित की वहीं छिंदवाड़ा कलेक्टर रहते हुए पाढ़ुर्ना के परंपरागत गोटमार मेला जैसी हिंसक गतिविधियों पर भी रोंक लगाने का प्रयास किया है।
- गोटमार मेला के दौरान आठ सितम्बर की रात्रि 8 बजे से 9 सितम्बर की रात्रि 9 बजे तक के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 197 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए संपूर्ण नपा क्षेत्र पांढुर्ना में तत्काल प्रभाव से समस्त प्रकार के घातक हथियार व आग्नेय शस्त्रों का प्रदर्शन व उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है।