गोपामऊ वाक्य
उच्चारण: [ gaopaamoo ]
उदाहरण वाक्य
- विधानसभा वार मुकाबला मुख्य शहर हरदोई में त्रिकोणात्मक सवायजपुर में यही मुकाबला चतुष्कोणीय, शाहाबाद में त्रिकोणीय, गोपामऊ में त्रिकोणीय और साण्डी में बसपा और सपा में सीधी टक्कर, बिलग्राम में त्रिकोणीय सपा, बसपा, कांग्रेस, बालामऊ में सपा, बसपा के आमने सामने की टक्कर लग रही है।
- जनपद के शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मत प्रतिशत रहा जहाँ पर 64 फीसदी मत पड़ा पूरे जनपद का मत प्रतिशत ब्यौरा इस प्रकार से है जो शाम 5 बजे के अनुसार हरदोई विधानसभा क्षेत्र का 60 प्रतिशत का रहा, सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में 59 प्रतिशत, गोपामऊ पिहानी विधानसभा क्षेत्र में 60 प्रतिशत साण्डी विधानसभा क्षेत्र में 58 प्रतिशत बिलग्राम मल्लावाँ का प्रतिशत 63 रहा।
- हरदोई विधानसभा क्षेत्र मे कुल मतदाता 3, 35,975 की तुलना मे महिला वोटर 1,50,033 है इसी प्रकार से गोपामऊ मे 2,98,591 के सापेक्ष 1,33,354 है, सान्डी विधानसभा क्षेत्र मे 2,91,519 की तुलना मे 1,27,918 महिलाये है, बिलग्राम विधानसभा क्षेत्र मे 323518 की तुलना मे महिलाओ की वोटर सख्या 1,50,504, इसी प्रकार बालामऊ मे कुल सख्या 3,22,692 जिसमे महिला वोटर 1,43,661 है।
- नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन पंचायतों को धनराशि मंजूर की गर्इ है उनमें कुशीनगर की नगर पंचायत सेवरही, कप्तानगंज, मुजफ्फरनगर की नगर पंचायत सिसौली, आजमगढ़ की नगर पंचायत बिलरियागंज, फूलपूर, जिजामाबाद, हमीरपुर की नगर पंचायत गोहाण्ड, बिजनौर की नगर पंचायत साहनपुर, गाजीपुर की नगर पंचायत दिलदारनगर, बस्ती की नगर पंचायत बभनान, हरदोर्इ की नगर पंचायत गोपामऊ, महाराजगंज की नगर पंचायत सिसवा बाजार तथा गोण्डा की नगर पंचायत कटरा शामिल है।
- रहमद, कठौरी के पारस जैन, सिराथू के राजेन्द्र कुमार उर्फ भोला यादव, श्वार-रामपुर नगरपालिका के अध्यक्ष सालिक अहमद अंसारी, मऊ पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, महोली सीतापुर के दिनेश गुप्ता, गुलावटी के नुसरत जहां, बदायूं की पुष्पा देवी, कासगंज के श्याम सुंदर गुप्ता, मेंहदावल के मोतीलाल जायसवाल, गोपामऊ के हाजी करीमुल्ला, काकोरी के सुशील कुमार, इटौंजा के पवन गुप्ता, बक्शी तालाब की सुमन रावत, घिरौर मैनपुर के अनिल मिश्रा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
- इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा 0 महेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीकान्त शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेन्द्र ंिसह, राजेश्वर सिंह, हरदोई जनपद के भाजपा प्रत्याशी माघवेन्द्र सिंह रानू (सवाइजपुर), अखिलेश पाठक (शहाबाद), शेलेन्द्र ंिसह भवानी (हरदोई), श्रीमती कविता चन्द्रा (गोपामऊ), रामगोपाल राजवंशी (सांडी), अभय शंकर शुक्ल (बिलग्राम), राज किशोर वर्मा (बालामऊ), वेदब्रत बाजपेई (संडीला) समेत अनेक भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।