चायखानों वाक्य
उच्चारण: [ chaayekhaanon ]
उदाहरण वाक्य
- उसके बाद जाने कितने चौराहों पर हमने उनकी अगुआई में कवितायें पढ़ी थीं, भाषण दिए थे और चायखानों में बैठकर सम-सामयिक चर्चाएँ की थीं।
- लेकिन साथ ही उसी संस्कृति को लिए हुए जो कोलकता के अड्डों, यूरोप के पुराने काफ़ी घरों या चीन के चायखानों में प्रचलित थी.
- आज उन बातों को जो चायखानों में हमने जीवन संवारने के बजाए बदलाव के लिए की थीं, को कम नाटकीय ढंग से बताया जाता है, क्योंकि हम परिपक्व हो चुके हैं...
- आज उन बातों को जो चायखानों में हमने जीवन संवारने के बजाए बदलाव के लिए की थीं, को कम नाटकीय ढंग से बताया जाता है, क्योंकि हम परिपक्व हो चुके हैं...
- इन चीजों का इलज़ाम हम सरकार और दुसरे लोगों पर लगाकर, चायखानों, काफी शाप्स में लम्बी बहसें, भाषण दे कर, अपने कर्तव्य की इतिश्री करने की आदी हो चुके हैं.
- ऐसा मिलावटी व ज़हरीला दूध न केवल घर-घर सप्लाई किया जा रहा है बल्कि दुकानों, डेयरी, मिल्क प्लांट, चाय की दुकानों व रेस्टोरेंट तथा लगभग पूरे देश में रेलवे स्टेशन के चायखानों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।
- क्या राजधानी दिल्ली की दूकानों, ढाबों, चायखानों में क्या चौदह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को काम करते नहीं देखा जा रहा? दूरदराज के इलाकों, कारखानों की बात अलग है और खेत-खलिहानों में तो कई काम सिर्फ बच्चे ही करते हैं।
- ढेर सारे ट्रक, ट्रेक्टर, बसें, मोटर साइकिलें तथा अन्य वाहन सड़कों से गुजरते हुए तमाम तरह की धूल और धूंआ उड़ाते हुए जाते हैं उनसे सड़कों पर स्थित दुकानों, चायखानों और होटलों में रखी वस्तुओं के विषाक्त होने की आशंका हमेशा बनी रहती है।
- कहीं तो कच्चे दालानों में गॉव-तकियों से पीठ टिकाए ग़ज़ल के इतिहास को दोहराता था, कहीं अधेंड़ बनकर छोटे-बड़े चायखानों में ग़ज़ल और राजनीति के रिश्तों पर नई-नई बहसें जगाता था और कहीं नौजवानों जैसी नई शायरी सुनाता था और रात को देर तक पान की गिलौरियॉ चबाता था।