जल का शोधन वाक्य
उच्चारण: [ jel kaa shodhen ]
उदाहरण वाक्य
- गंदे जल का शोधन किया जाये तो गंगा-यमुना जैसी नदियों का प्रदूषण ता रोका ही जा सकता है, इससे अरबों की धनराशि बचेगी जिसे नदियो के शुद्धिकरण की योजनाओ हेतु व्यय किया जा रहा है.
- जल प्रबंधन के कारोबार में विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक यह कंपनी वर्तमान में 62 अपशिष्ट जल शोधन कार्यों का परिचालन करती है जिससे सामूहिक रूप से प्रतिदिन 0. 8 बिलियन लीटर अपशिष्ट जल का शोधन होता है।
- अनूठा जलशोधक बनाने के लिए भारतीय छात्र अमेरिका में पुरस्कृत अमेरिका में शिक्षा ग्रहण कर रहे एक भारतीय छात्र को हानिकारक जीवाणु वाले जल का शोधन करने वाले यंत्र का निर्माण करने वाली कंपनी बनाने के लिए पुरस्कृत किया गया है।
- अपने देश में केवल दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल को ही देखें तो अरबों गैलन सीवरेज हर दिन सीधे गंगा व यमुना नदियों में गिरता है जिससे इन नदियों का प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है.गंदे जल का शोधन किया जाये तो गंगा-यमुना जैसी नदियों का प्रदूषण ता रोका ही जा सकता है, इससे अरबों की धनराशि बचेगी जिसे नदियो के शुद्धिकरण की योजनाओ हेतु व्यय किया जा रहा है.
- मनुष्य को चाहिए कि जो सब सुखों को देने वाला, प्राणों को धारण करने वाला तथा माता के समान, पालन-पोषण करने वाला जो जल है, उससे शुचिता को प्राप्त कर, जल का शोधन करने के पश्चात ही, उसका उपयोग करना चाहिए, जिससे देह को सुंदर वर्ण, रोग-मुक्त देह प्राप्त कर, अनवरत उपक्रम सहित, धार्मिक अनुष्ठान करते हुए, अपने पुरुषार्थ से आनंद की प्राप्ति हो सके ।