जाँते वाक्य
उच्चारण: [ jaanet ]
उदाहरण वाक्य
- जेठानी ने स्वीकृति दे दी और जाँते के दूसरी तरफ बैठ कर मंगली का साथ देने लगी.
- सुखा कर जाँते में दरदरा कर, उसका आटा तैयार करना... घर गृहस्थी के सारे का म...
- जाँते के दोनों पाट की रगड़ से निकलती घर्र घर्र की आवाज की आड़ में वह अपनी कराह छिपा ले जाती.
- ******* उन्हें कुछ भी नहीं मालूम कहते हैं किसे बचपन, वो चक्की और जाँते में उसी बचपन को पढ़ती हैं.
- मंगली चुपचाप जाँते के हत्थे को एक हाथ से और कभी दूसरे हाथ से पूरा जोर लगाते हुए अपनी तरफ खींच रही थी.
- छुटकी चुपचाप अपने स्थान से उठकर जाँते के चारो तरफ बिखरे आटे को इकट्ठा करने लगी थी और जेठानी बाहर आँगन में आ गयी थी.
- गाने के बोल सुनकर मंगली की साँसे तेज हो जाती है वह और तेजी से जाँते को चलाना शुरू कर देती है और गीत के बोल उभरते रहते हैं..
- मंगली ने सिर हिलाकर अपनी जेठानी की बात स्वीकार ली और जाँते की घर्र घर्र सुनते हुए और अपने कंधे के दर्द को सहन करते हुए वह चुप हो गयी.
- झलकारी देवी ने पहला काम किया लगन के घर में मंगल अनुष्ठानों और गीतों के लिए केवल पाँच बूढ़ी औरतें छोड़ बाकी सबको उनके घर पठा दिया, सबके जाँते चलते रहने चाहिए।
- भौजी के जाँते (जिस पर औरतें अनाज वगैरह पीसती थीं, इस जमाने के मिक्सी ग्राइण्डर का बाप) से उठाई गई गमझे में बँधी लाल मिर्च की बुकनी (पाउडर) नाँद के पानी में खाली कर भैंस चरवाही के पैना (डण्डे) से अच्छी तरह मिला दिया।