जे पी यादव वाक्य
उच्चारण: [ j pi yaadev ]
उदाहरण वाक्य
- पीडि़ता की ओर से अधिवक्ता जे पी यादव ने अदालत में पेश किए गए इस्तगासे में आरोप लगाया कि नागर ने दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर उसका भी हश्र भंवरी देवी जैसा करने की धमकी दी।
- इंडियन एक्सप्रेस के सवांददाता श्री जे पी यादव ने अपनी ख़बर में लिखा है कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सी पी जोशी ने तय किया की, मुस्लिमो को बीपी एल में शामिल किया जाएगा ।
- चेन्नई 3 फरवरी: कप्तान जे पी यादव के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से दिल्ली जेट्स ने चेन्नई सुपर स्टार्स को आज यहां 75 रन से हरा कर इंडियन क्रिकेट लीग 50-50 चैम्पियनशिप में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
- दिल्ली जेट्स की जीत में जेपी यादव चमके चेन्नई 3 फरवरी: कप्तान जे पी यादव के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से दिल्ली जेट्स ने चेन्नई सुपर स्टार्स को आज यहां 75 रन से हरा कर इंडियन क्रिकेट लीग 50-50...
- संसद पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले में शहीद असिस्टेंट सिक्युरिटी ऑफिसर जे पी यादव के परिजनों ने आतंकवादी हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी देने पर खुशी जाहिर करते हुए सरकार को लौटाया अशोक चक्र वापस देने की मांग की।
- हमने आपको पहले ही बता दिया है कि जे पी यादव जी वो शक्ष्श है जो कि सिर्फ आठ माह में एन मार्ट से आठ लाख रूपए से ज्यादा कमा चुके हैं और जिनके नीचे में आठ से भी ज्यादा रायल्टी पाने वाले आठ माह के अल्प सफर में हो चुके है।
- राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए अर्चना ने इच्छामुत्यु की इजाजत मांगी है और कहा है कि ससुराली जनों और फतेहपुर पुलिस (जांच अधिकारी श्री जे पी यादव) की मिलीभगत से लगातार रची जा रही साज़िश के बाद वो बेहद आहत है और इंसाफ न मिलने की सूरत में मेरे लिए खुदकुशी के अलावा कोई रास्ता नहीं बच जाएगा।
- सीकर जिले के नीमकाथाना के रहने वाले शहीद जे पी यादव की पत्नी ने कहा कि शहीद पति को 2006 में अशोक चक्र दिए जाने की घोषणा के बाद उन्होंने यह कहते हुए अशोक चक्र लेने से मना कर दिया था कि जब तक संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी नहीं दी जाती वह सम्मान प्राप्त नहीं करेंगी।
- क्या होता यदि जो बेचारे आतंकवादी वहां मारे गये थे उन्हें भी सरकार को शहीद घोषित कर देती उससे कांग्रेस को धर्मनिरपेक्षता का पक्का प्रमाणपत्र मिल जाता और निश्चित ही वोट बैंक में इजाफा होता, जे पी यादव जैसे लोगों का क्या है उनको तनखा इसी लिये तो दी जाती है कि जब मौका आये तब गोली के सामने सीना तान कर खङा हो जाये.