डीघ वाक्य
उच्चारण: [ digh ]
उदाहरण वाक्य
- बताते चलें कि विकास खंड डीघ की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मंगलवार को डीघ के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों की हकीकत जानने निकलीं।
- डीघ विकास खण्ड क्षेत्र के दानीपट्टी गांव निवासी विकलांग युवक को समाज कल्याण मंत्री इंद्रजीत सरोज के आदेश के छह माह बीतने के बाद भी आवास नहीं मिल सका है।
- औराई ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मीशंकर चौबे, ज्ञानपुर के रविशंकर यादव, भदोही अवधेश शुक्ला, डीघ श्रीधर मिश्र, अभोली सुनील मिश्र और सुरियावां के ब्लाक अध्यक्ष झुरू उर्फ राममूरत उपाध्याय बनाए गए हैं।
- डीघ विकास खण्ड क्षेत्र के कंचनपुर ' परशुरामपुर' ग्राम के ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्यो की जांच कराने की मांग को लेकर दलितों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
- जंगीगंज संवाददाता के अनुसार डीघ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय इनारगांव, प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय इब्राहिमपुर तथा प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनपुर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामलली मिश्रा ने यूनिफार्म वितरित किया।
- गत अभियान में फाल्स रिपोर्टिग करने पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी डीघ व औराई का वेतन रोकने तथा आगामी अभियान में बूथों पर अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
- डीघ विकास खंड के सूर्यभानपुर के खेतलपुर पुरवा में गुरुवार की देररात बच्चू यादव नामक व्यक्ति के दो मंजिला मकान का बारजा ढह जाने से उस पर सोये परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
- बिंदकी सर्किल के कोरसम, नौधीखेड़ा, छोटेलाल पुरवा, कंजरन का डेरा, सेलावन, कंचनपुर, मुरादपुर, रुरवा, कोरिन टोला, बेंताव, मुसवापुर, दिलावलपुर, कोरवा, डीघ आदि गांवों मेें लंबे समय से कच्ची शराब को कुटीर उद्योग की तरह लिया जा रहा है।
- एक साधारण किसान परिवार से ताल् लुक रखने वाले मिश्रा ने भदोही जिले के डीघ ब्लॉक से ब्लाक प्रमुख के रूप में सियासत का सफर शुरू किया और एक के बाद एक की तर्ज पर प्रमुख चुने जाते रहे।
- इस चुनाव में दांव पर लगी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के साथ ही सपा के सबसे खास गढ़ डीघ व औराई में निर्विरोध जीत के साथ ही ज्ञानपुर, भदोही व सुरियावां में भी बसपा का नीला झंडा फहरा कर समूचे जिले को नीलामय कर दिया।