दाव पेच वाक्य
उच्चारण: [ daav pech ]
उदाहरण वाक्य
- राज्य सरकार के गठन को लेकर जितनी उठापटक नही हुई उससे ज्यादा उठापठक राजनैतिक दाव पेच इस माह के अन्त मे होने वाले मुम्बई महानगर पालिका के महापौर के चुनाव को लेकर है।
- मनुष्य हित पहले है कानूनी दाव पेच बाद में अगर किसी कानून से मनुष्य के जीवन उसके रहन सहन उसके द्वारा अर्जित कार्य के उपरान्त आय से अहित होता है तो कानून मान्य नही है।
- राष्ट्रीयकरण अधिनियम में संशोधन करने का प्रस्ताव भी बहुत समय से सरकार के समक्ष विचाराधीन है, पर इससे राजनीतिक हड़कंप मचेगा, उससे सरकार दाव पेच चलाकर वह फिलहाल अपनी इसी नीति को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
- दक्षिण एशिया की राजनीतिक वृत्त में र्सार्क देशों की आपसी समझदारी, मनमुटाव और छलकपट के दाव पेच के अध्ययन बिना आम जनता के हित के लिए ठोस कार्यक्रम को अस्तित्व में लाना कठिन साबित होगा ।
- इसका मतलब साफ है कि आप वहां दाव पेच आखिरी समय तक कर रहे थे, फिर ये भी नहीं माना जा सकता है कि आपसे भूलवश ऐसा हुआ, क्योंकि शास्त्री जी कोई सामान्य ब्लागर नहीं है।
- आये दिन इन ग्राम सभाओं में नये नये दाव पेच के साथ विकास की बात की जाती है लेकिन कार्य कराने व करने वालो की लचर कार्य प्रवृत्ति के चलते अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आये है।
- सियासी दाव पेच में उलझा आरक्षण का जिन्न कितने बार इस देश को डसेगा श्याम बाबू के शब्दों में कहाॅ जाकर रूकेगा आरक्षण यह सिलसिला? आजादी के बाद से लागू आरक्षण व्यवस्था कम होने के बजाय इसका दायरा निरन्तर बड़ता जा रहा है।
- राजनीत की दाव पेच से आप लोग मोदी को कितना भी बुरा साबित करने की कोशिश करें, लेकिन आप भी यह जानते हैं की वोह एक सफल मुख्य मंत्री हैं, और गुजरात की प्रजा अब अपने आप को पहेले से ज्यादा सुखी मानती है.
- इसी लिये हज़कत बअज़ दफ़अ लिबास तबदीद फ़रमा कर मैदाम में आए ताकि दुशमन पहचान न सके और कोई दूबदू हो कर लड़ने के लिये तैयार हो जाए चुनांचे एक दफ़्अ अब्बास इब्ने रबीअ के मुक़ाबिले में उधर से गराज़ इब्ने अदहम निकला और दोनों दाव पेच दिखाते रहे, मगर कोई अपने हरीफ़ को शिकस्त न दे सका।