दिव्य प्रेम सेवा मिशन वाक्य
उच्चारण: [ divey perem saa mishen ]
उदाहरण वाक्य
- मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री पखवाड़े भर से हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन में अपनी छह सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आंदोलन कर रही थीं।
- श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्धार से आये स्वामी चिदधनानंद महाराज ने कहा कि देश को गुलाम बनाने के लिए भारतीय संस्कृति पर हमले किये जा रहे हैं।
- दिव्य प्रेम सेवा मिशन से जुड़ों सूत्रों ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि दस मई से उमा भारती का हरिद्वार में गंगा के मुद्दे पर अनशन प्रस्तावित है।
- श्री गौतम ने यह सब देखकर इनके लिए कुछ करने का निश्चय किया और उनके इस निश्चय से 12 जनवरी, 1997 को दिव्य प्रेम सेवा मिशन नामक प्रकल्प का जन्म हुआ।
- स्वामी विवेकानंद के सेवा-दर्शन से प्रेरित एवं आध्यात्मिक व सामाजिक सोच रखने वाले श्री आशीष गौतम और उनके कुछ साथियों ने 12 जनवरी, 1997 को दिव्य प्रेम सेवा मिशन नामक प्रकल्प प्रारंभ किया।
- स्वामी विवेकानंद के सेवा-दर्शन से प्रेरित श्री आशीष गौतम और उनके कुछ साथियों ने कुष्ठ रोगियों की पीड़ा और समस्याओं को समझकर जिस सेवाकार्य का बीज डाला था, वह आज दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रूप में एक विशाल वटवृक्ष हो गया है
- मिशन के कार्यों में किसी प्रकार का सहयोग करने के लिए या किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप निम्न पते पर संपर्क कर सकते हैं-श्री संजय चतुर्वेदी (संयोजक, दिव्य प्रेम सेवा मिशन) सेवा कुंज, चंडीघाट, हरिद्वार (उत्तरांचल) ।
- समग्र गंगा के नाम से आठ दिनों तक हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन में अनशन कर चुकीं उमा भारती ने सरकार से गंगा नदी पर बन रही जलविद्युत परियोजनाओं को बंद करने और जलविद्युत परियोजनाओं से स्थानीय जनमानस पर हुए प्रभावों का अध्ययन करने की मांग की है।
- तथ्यों के आधार पर समाज के अन्र चलने वाले अच्छे कार्यो जैसे हरिद्वार में आशीष जी द्वारा चलने वाला दिव्य प्रेम सेवा मिशन, मेरठ में चलने वाला माधव कुंज प्रकल्प जैसे प्रकल्पों को लेखनी के माध्यम से समाज के सामने आये तो निराशा का वातावरण आशा के वातावरण में बदल जाएगा ।
- ऐसी जो महिलाएँ ' दिव्य प्रेम सेवा मिशन ' में पहुँचती है उन्हे आत्मनिर्भर बनाने का भी काम यहॉं होता है | ये महिलाएँं भीख मॉंगने को मजबूर ना हो इसी विचार के साथ आशीष गौतमजी ने यहॉं गृह उद्योगों की शुरुआत की | साथ ही साथ उन्होंने यहॉं कुष्ठ रोगियों के बच्चों के लिए एक स्कूल भी शुरू किया है |