दुर्गाकुण्ड वाक्य
उच्चारण: [ duregaaakuned ]
उदाहरण वाक्य
- वाराणसी: मंदिरों और घाटों का शहर विश्वनाथ मंदिर, दुर्गाकुण्ड, संकटमोचन, मानस मंदिर एवं नया विश्वनाथ मंदिर शामिल हैं।
- काशी के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा के नौ रूप विराजमान हैं उनमें से दुर्गाकुण्ड का दुर्गा मंदिर अत्यंत प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर है।
- हां भई, बनारस के दुर्गाकुण्ड इलाका में स्थित बैंक्वेट हॉल में मीगन मायलन निर्देशित फिल्म स्माइल पिंकी के देखे खातिर लोगन के हुजूम बियफे के उमड़ पड़ल।
- विद्यार्थी जीवन में दुर्गाकुण्ड जाते समय मुड़कट्टा बाबा के पास से गुजरते वक्त मैं भी असहज हो जाता था, पर उस पर कविता न लिख सका।
- सुपुर्दकी के तुरंत बाद भेलुपुर थाना प्रभारी जी 0 एस 0 शरना व दुर्गाकुण्ड चौकी प्रभारी संजय राम मेडिकल मुआयना कराने के बाद कोर्ट में पेश किये।
- बनारस की स्मृतियों में कबूतर बाज़ी, पतंग उड़ाना, गिल्ली डंडा खेलना, और दुर्गाकुण्ड का मेला, भरत मिलाप, चेतगंज की नककटीईया याद है.
- इस अनूठे मंदिर को देखने के बाद हम सब दुर्गाकुण्ड स्थित कुष्मांडा (दुर्गा जी) देवी का दर्शन कर थोड़ा सा ही आगे बढ़े और आ पहुँचा “ तुलसी मानस मंदिर ”...
- इसी मामला में पकड़ाने से पहले संजय राय, दुर्गाकुण्ड चौकी प्रभारी का फोन आया था कि तुम दोनों भाईयों के नाम एफ. आई. आर. दर्ज है, आकर मिल लो।
- यूके चौधरी के अनुसार गंगा पर शोध व प्रबंधन के लिए देश के प्रमुख साधु-संतों, विचारकों और विशेषज्ञों के संयुक्त प्रयास से काशी की धरती पर दुर्गाकुण्ड के निकट ब्रंाानंद कालोनी में गठित महामना मालवीय इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फार गंगा मैनेजमेंट का शुभारंभ 12 मार्च को होना था लेकिन समारोह के कई संतों व विशेषज्ञों की व्यस्तता के चलते तिथि अब आगे बढ़ा दी गई है।