देशी खाद वाक्य
उच्चारण: [ deshi khaad ]
उदाहरण वाक्य
- अच्छी धूप लगने के बाद मई अन्त या जून के प्रथम सप्ताह में बखरनी कर देशी खाद देकर खेत बोनी के लिये तैयार कर लेना चाहिये ।
- सरसों विक्रय करने आये ग्राम सुरैला के कृषक श्री जन्डेल सिंह ने बताया कि वह चौफरा सरसों बीज बोते हैं देशी खाद के साथ साथ डी ए पी.
- 2. सिंचित क्षेत्रों के लिये अच्छा सड़ा हुआ देशी खाद (100 क्विं प्रति हेक्टर) बुआई के करीब एक महीने पूर्व खेत में डालकर जुताई से अच्छी तरह मिला दें।
- अगैती फसल की तैयारी हेतु किसान नवम्बर के प्रथम सप्ताह में देशी खाद व रासायनिक खाद डालकर जाड़े के कड़ाके के ठंड में पानी भरकर फसल तैयार किया है।
- डी 0 एम 0 ने किसानों केा देशी खाद का प्रयोग कृषि अधिकारियों को खाद की दुकानों पर छापामारी शुरू करने और समुचित वितरण व्यवस्था करने पर जोर दिया।
- जिन किसानों की फसलों में यह रोग हुआ है, उन्हें ट्रायडुको ट्रामा पांच किलोग्राम प्रति हेक्टेयर व 100 किलोग्राम सड़ी देशी खाद मिलाकर खेतों में नमी के दौरान डालना चाहिए।
- गांव में कचरे से खाद निर्माण की चर्चा चली तो युवा टोली ने कदम बढ़ाया और देखते ही देखते शुरू हो गया श्रमदान से स्वच्छता और देशी खाद निर्माण का अभियान।
- बारानी क्षेत्र में देशी खाद (40-50 क्विं प्रति हेक्टर) बुआई के करीब एक महीने पूर्व खेत में डालें और वर्षा के मौसम में जुताई के स ाथ खेत में मिला दें।
- लगाने के समय 0. 6 x 0.6 x 0.6 मीटर नाप का खड्डा खोद कर उसमें अच् छी मिट्टी 2 / 3 भाग व देशी खाद या वर्मी कम्पोस्ट 1 / 3 भाग रखते हुए भरना चाहिये और पौधे को गमले या थैली से निकाल कर लगा देना चाहिये।
- रोथमस्टेड सेंटर में हुए अध्ययन से पता चलता है कि 1845 से 1960 के बीच मिट्टी और गेहूं के पौधों में खनिज व पोषक तत्वों का स्तर स्थिर रहा, बल्कि इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तो देशी खाद के इस्तेमाल के कारण मिट्टी में खनिज पदार्थो की मात्रा उलटे बढ़ गई है।