धार ज़िले वाक्य
उच्चारण: [ dhaar jeil ]
उदाहरण वाक्य
- निसार साहब से उम्मीद की जा सकती है कि मुस्तक़्बिल क़रीब में वो कुछ धार ज़िले के मोतबर शायरों के कलाम को उनके अपने मजमूए की शक्ल में भी शाए फ़रमाएँगे।
- मध्य प्रदेश के धार ज़िले में स्थित भोजशाला में हिंदू जागरण मंच के इस ऐलान के बाद सांप्रदायिक तनाव काफ़ी बढ़ गया है कि वे मंगलवार को वहाँ दाख़िल हो कर पूजा करेंगे.
- अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब धार ज़िले से ख़बर आई थी कि एक तहसीलदार ने दलित बच्चों से जाति प्रमाणपत्र के लिए जानवरों की खाल उतारते हुए अपनी तस्वीरें प्रस्तुत करने के लिए कहा था! हम सब क्रोधित थे...
- ज्ञानदूत परियोजना को आकार देने और इसे शुरू करने वाले अधिकारी डॉक्टर राजेश राजौरा बताते हैं कि इस परियोजना के आरंभ में धार ज़िले के 36 गाँवों में सूचनालय बनाए गए थे और इन्हें ज़िला स्तर पर बनाए गए एक सर्वर से इंटरनेट के ज़रिए जोड़ा गया था.
- शायद किसी को याद भी नहीं होगा कि कुछ सालों पहले मध्यप्रदेश के धार ज़िले में एक महिला अधिकारी के हाथ काट दिए गए थे....जो बाल विवाह जैसी कुरीति का विरोध कर रही थी.....मुझे पूरा विश्वास है कि कोई मुकदमा कायम नहीं हुआ होगा और किसी को सज़ा नहीं मिली होगी.....क्यों कि हम सब अपनी कानून व्यवस्था के बारे में बखूबी जानते हैं.....हमारे यहां कानूनी तौर पर अवैध घोषित कुरीतियां मरती नहीं हैं..