पिठौरा वाक्य
उच्चारण: [ pithauraa ]
उदाहरण वाक्य
- जब यह कहा जाता है कि लोकचित्र परंपरा से मर्यादित है और उसकी मूलगामी थीम बदली नहीं जाती है (जैसे पिठौरा बावसी की चित्रकथा बनायी जाती है) तब यह भी देखना जरूरी है कि यह पिथौरा किसी एक खास समय व खास त्यौहार पर बनाये जाने वाला चित्र है।
- इन भित्तिचित्रों में पिठौरा के साथ-साथ खेत जोतता हुआ भील कृषक गाय एवं बछड़ा, बन्दर, कुआँ-बावली, दही मथकर मक्खन निकालते हुए युगल, ऊँट, राजा रावण, पनिहारिनें, सांप, बिच्छू, सूर्य, चन्द्रमा, बाघ, ताड़का वृक्ष तथा उस पर चढ़कर ताड़ी उतारते हुए एवं ताड़ी पिलाते हुए व्यक्ति, विश्राम हेतु बरगद का वृक्ष, खजूर का वृक्ष, मधुमक्खी का छत्ता एवं उससे टपकता हुआ शहद आदि अभिप्रायों का चित्रण किया जाता है।