प्रकाश देना वाक्य
उच्चारण: [ perkaash daa ]
"प्रकाश देना" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्य
- क्या किसी की नकारत्मक बातों पर ज्याद प्रकाश देना अच्छा होगा, क्या उससे उसकी सुधार होगी, नहीं कभी नहीं ।
- अपनी विशिष्टता बनाये रखने के लिए अगर सूर्य ने भी धरती को अपना प्रकाश देना बंद कर दिया होता, तो आज धरती पर जीवन का लवलेश भी न होता.
- डाॅ. अग्रवाल के अनुसार पीड़ित रोगी को दोपहर 11 बजे से 1 बजे के बीच 15 मिनट से 45 मिनट तक कमल के पŸो लपेटकर पूरे शरीर पर प्रकाश देना चाहिए।
- (23) दया का दान लड़खड़ाते पैरों में नई शक्ति देना, निराश हृदय में जागृति की नई प्रेरणा फूँकना, गिरे हुए को उठने का सामर्थ्य प्रदान करना एवं अंधकार में भटके हुए को प्रकाश देना है।
- 4) परम्परागत बल्ब स्विच चालू करते ही पूरा प्रकाश देना शुरू कर देते हैं जबकि सीएफ़एल बल्ब व ट्यूब स्विच चालू करने के लगभग एक सैकंड बाद चालू होते हैं और कई मॉडल पूरा प्रकाश देने में कुछ समय लेते हैं।
- धर्म की गली तो जौहरीयों की गली जैसी है, उसमें सब्जी मंडी जैसी भीड कहां? अग्नि का धर्म जलाना, प्रकाश देना, गति तथा पदार्थों को सूक्ष्म करना, पर लपटें उठना, गरमी देना है, जो केवल परमात्मा की ओर से है।
- “सुर नर मुनि सब की यह रीती स्वार्थ लाग करें सब प्रीती ” फिर भी खुशियाँ दिलाने के लिए दर्द उठाना और स्वयम जल कर प्रकाश देना इससे बडा त्याग संसार में हो नहीं सकता है-त्याग की भावना से परी पूर्ण मात्र चार लाईने सब कुछ कह गई
- जहाँ अब तक राजा का विवरण सुनकर सबकुछ अनंत-परिपूर्ण लगता था, वहाँ राजा का मन तो बहुत ही छोटा, और सीमित-सा लगा. अपनी विशिष्टता बनाये रखने के लिए अगर सूर्य ने भी धरती को अपना प्रकाश देना बंद कर दिया होता, तो आज धरती पर जीवन का लवलेश भी न होता.
- मैं आपकी तुलना माचिस की तिली का से करना चाहूंगा, ऐसा मान ले कि आप माचिस की तिली हैं | माचिस की तिली का उद्देश्य दिये मे प्रकाश देना होता हैं | माचिस की तिली को जलाते हैं तो वह कई मोमबत्तियों या दियों को जला देती हैं | उसी तरह माचिस के डिब्बे की कई तिली कई जीवन मे प्रकाश ला सकती हैं | आप एक विशाल माचिस के डिब्बे के जैसे हैं | आप यहां पर लोगों के जीवन मे प्रकाश, ज्ञान और खुशियां लाने के लिए हैं |