प्रथम प्रतिश्रुति वाक्य
उच्चारण: [ perthem pertisheruti ]
उदाहरण वाक्य
- उनकी बेहद चर्चित उपन्यास-त्रयी प्रथम प्रतिश्रुति, सुवर्णलता और बकुल कथा ब्रिटिश साम्राज्य से लेकर स्वतंत्र भारत और आज के दौर की नारी की चेतना के उत्तरोत्तर विकास की अमर गाथा है ।
- यहां नाम आशापूर्णा देवी का लिया जा सकता है जिनके प्रथम प्रतिश्रुति और बकुल कथा के अनुवाद को हिन्दी महिला पाठक उतना ही पसन्द करती आयी हैं जितना उपर जिक्र की गयी तीनो रचनाकारों को.
- यह स्मरण कराता है बंगाली स्त्री के उस संघर्ष को भी जो कि अपने मातृत्व के नये आयामों को खोज नये युग में कदम रख रही है ‚ आशापूर्णा देवी की त्रिकथात्मक पुस्तक ‚ प्रथम प्रतिश्रुति ‚ सबर्नलता और बकुल कथा द्वारा।
- रश्मि, पता नहीं हम हिंदी साहित्य के उपन्यास या कहानियों के उदाहरण क्यों नहीं दे पाते? फ़्यूचरिस्टिक नॉवेल की बात करें तो पश्चिमी क्यों? आशापूर्णा देवी की क्यों नहीं? प्रथम प्रतिश्रुति, सुवर्णलता और बकुलकथा बेहतरीन उदाहरण हैं इस लेखन के.
- आशापूर्णा देवी के उपन्यास ' प्रथम प्रतिश्रुति ' और उसके बाद इसी त्रयी के ' सुवर्णलता ' और ' बकुल कथा ' उपन्यास पढकर भी ऐसी ही अनुभूति हुई थी जैसी आपकी कविता पढकर हुई. वह भी एक-के-बाद-एक तीन पीढी की स्त्रियों के संघर्ष और विजय की अनुपम गाथा है.
- माँ ने ये बात समझ ली थी इसलिए उसने मुझे उर्दू और हिंदी साहित्य की तरफ मोड़ा वो बंगला साहित्य की भी दीवानी थी सो आशा पूर्णा देवी की ' प्रथम प्रतिश्रुति ' मेरे सामने पटक दी और बोली औरतों की दुनिया की हकीकत को समझो. फ़िर ' बकुल कथा ' वो सपनो की रंगीन दुनिया से मुझे हकीकत के जंगल मे ले जाना चाहती थी जहाँ औरत वासवदत्ता जैसी नहीं थी ना ही शकुंतला की तरह थी जहाँ उसका दुष्यंत उसे लेने आता है.