बजाज समूह वाक्य
उच्चारण: [ bejaaj semuh ]
उदाहरण वाक्य
- बजाज समूह की 5 चीनी मिलों में 450 मेगावाट विद्युत उत्पादन के लिए भी अनुबन्ध पत्र हस्ताक्षरित
- बजाज समूह का कारोबार ऑटोमोबाइल (दोपहिया व तीन पहिया वाहन), होम एप्लांयसेस, लाइटिंग, लौह और स्टील, बीमा, पर्यटन और वित्त जैसे क्षेत्रों में फैला हुआ है।
- रेनो के अध्यक्ष एवं सीईओ कालरेस गोश्न ने कहा, ‘‘रेनो और निसान भारत में बजाज समूह के साथ मिलकर एक सस्ती कार विकसित कर रही है।
- टाटा की तरफ से बैंकिंग लाइसेंस का आवेदन वापस लेने के कुछ दिन बाद एक अन्य आवेदक बजाज समूह नई चुनौतियों से दो-चार हो रहा है।
- उन्होंने बताया कि बजाज समूह की पांच चीनी मिलों में लगने वाले विद्युत संयन्त्र से माह अक्टूबर-नवम्बर, 2011 तक प्रदेश के 450 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी।
- कंपनी की विज्ञप्ति के मुताबिक उसे यह अनुबंध बजाज समूह की उत्तर प्रदेश में स्थित सहयोगी कंपनी ललितपुर पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटे ड. एलपीजीसीएल. की ओर से मिला है।
- इसके अलावा शिशिर खेमे का आरोप था कि राहुल बजाज समूह ने बजाज ऑटो और बजाज हिंदुस्तान जैसी कम्पनियों की स्वामित्व वाली कम्पनी बजाज सेवाश्रम से उन्हें गलत ढंग से हटाने की कोशिश भी की।