बांसवाडा जिला वाक्य
उच्चारण: [ baanesvaadaa jilaa ]
उदाहरण वाक्य
- बांसवाडा, 12 अप्रेल/जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक एवं जन सुनवाई 28 अप्रेल शनिवार को प्रातः 10 बजे बांसवाडा जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
- बांसवाडा जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूरी पर दक्षिण पश्चिम में स्थित ब्रह्मपुरी धाम छींच का ब्रह्मा मंदिर हमारी प्राचीनतम् उन्नत संस्कृति का परिचय देने वाला प्रमुख तीर्थ स्थान है ।
- बांसवाडा जिला मुख्यालय सहित जिले भर में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों तथा निर्माण कार्यों के नाम पर करोडों रुपयों की धनराशि खर्च की गई मगर मानव संसाधन में मूल्यहीनता और संवेदनशून्यता की वजह से यह जगत सेवा से कहीं ज्यादा अब धंधा बन चला है।
- उल्लेखनीय है कि राजस्थान के बांसवाडा जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर मानगढ पहाडी पर करीब सौ वर्ष पूर्व 1912 में अंग्रेजों ने अंग्रेजी सरकार का विरोध कर रहे निहत्थे आदिवासियों का सामूहिक नरसंहार किया था और करीब ड़ेढ हजार निरपराध निर्दोष लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी थी।
- बांसवाडा जिला मुख्यालय के राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय सहित जिले के काफी सरकारी अस्पतालों की हालत ये है कि जब भी कोई मरीज ईलाज या ऑपरेशन के लिए वहां प्रवेश करता है, दलाल उसके पीछे पड जाते हैं और कहते हैं कि यहां नहीं, वहां ईलाज और ऑपरेशन कराओ, अच्छा काम होगा।
- जिला कलक्टर ने अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) अबरार अहमद, उपखण्ड अधिकारी, कुशलगढ, जिला रसद अधिकारी, विभिन्न क्षेत्रा के कार्यक्रम अधिकारियों तथा तहसीलदारों के द्वारा शुक्रवार को प्रातः १० बजे से बांसवाडा जिला मुख्यालय, तलवाडा, गढी, घाटोल, बागीदौरा, कुशलगढ, सज्जनगढ, आदि क्षेत्राों में राजकीय कार्यालर्यों, चिकित्सा संस्थाओं, विद्यालयों आदि का आकस्मिक निरीक्षण कराया, जिसमें ११ दलों ने १११ राजकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं की आकस्मिक पहुंच कर जाँच की।