बाबा सेवा सिंह वाक्य
उच्चारण: [ baabaa saa sinh ]
उदाहरण वाक्य
- पेड़ों के इस अतुलनीय योगदान को देखते हुए ही धार्मिक स्थलों, स्कूलों, कालेजों व श्मशान घाटों में पौधे लगाने के बाद खडूर साहिब वाले बाबा सेवा सिंह ने अब सरकारी अस्पतालों की खाली पड़ी भूमि व मेडिकल कालेज में पौधे लगाने का बीड़ा उठाया है।
- बाबा सेवा सिंह पेड़ पौधे यूं तो पर्यावरण संरक्षण वातावरण की शुद्धता में अपना अतुलनीय योगदान देते ही हैं मगर क्या आप जानते हैं कि अगर इनके द्वारा पर्यावरण, मनुष्य जाति व भूमि को विभिन्न तरीकों के दिए जा रहे योगदान का आकलन किया जाए तो वह कम से कम 98 लाख रुपयों के बराबर होता है।
- तरनतारन. बाबा सेवा सिंह कार सेवा वालों के नेतृत्व में चल रही निशान-ए-सिखी संस्था में नेशनल अकादमी ऑफ कंपीटिटिव एग्जामिनेशन की ओर से विशेष सेमिनार करवाया गया। इसमें स्टाफ सलेक्शन बोर्ड इलाहाबाद के पूर्व मनोविज्ञानी और स्काई लाइन कोचिंग अकेडमी के डायरेक्टर सेवामुक्त कर्नल कुलदीप सिंह दोसांझ विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने एनडीए इंटेग्रेटिड कोचिंग कोर्स के छात्रों को सेना में भर्ती होने संबंधी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर इनसाइक्लोपीडिया ऑफ सिखी\\ 'म के डॉ. रघबीर सिंह बैंस, इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सरूप सिंह, इंस्टीट्यूट के कोआर्डिनेटर प्रो. सुखप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।