बिहार योग विद्यालय वाक्य
उच्चारण: [ bihaar yoga videyaaley ]
उदाहरण वाक्य
- झारखण्ड के देवघर के निकट रिखिया आश्रम एवं बिहार योग विद्यालय एवं अनेक संस्थानों के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी सत्यानन्द सरस्वती प्रचार से कोसों दूर रहते थे.
- सन् 2008 मे स्वामी निरंजनानंद ने बिहार योग विद्यालय की बागडोर स्वामी सूर्यप्रकाश को सौंप दी और स्वंय गुरू के पदचिन्हों पर चलने के लिये स्वतंत्र हो गए।
- बिहार योग विद्यालय, मुंगेर के संस्थापक एवं प्रसिध्द स्वरोदय वैज्ञानिक (साधक) स्वामी सत्यानन्द सरस्वती ने अपने 'स्वर योग' नामक ग्रंथ में इस विषय पर अत्यन्त विशद चर्चा की है।
- बिहार योग विद्यालय, मुंगेर के संस्थापक एवं प्रसिध्द स्वरोदय वैज्ञानिक (साधक) स्वामी सत्यानन्द सरस्वती ने अपने 'स्वर योग' नामक ग्रंथ में इस विषय पर अत्यन्त विशद चर्चा की है।
- योग शिविर में बिहार योग विद्यालय के प्रशिक्षकों ने विभिन्न आसन, प्राणायाम, मंत्र साधना, योगनिद्रा आदि का अभ्यास विभिन्न आयु वर्ग के कर्मचारियों, ग्रहणियों व बच्चों को कराया।
- योग तंत्र परम्परा पर सच्ची श्रद्धा रखनेवाले बिहार योग विद्यालय के साधकों के सान्निध्य से यह समझ में आया कि आधुनिक समाज के लिए कैसे मूल विधियों को उपयोगी बनाया जा सकता है।
- बिना भेदभाव के साधना की सम्पूर्ण पद्धतियां सिखलाना, वैज्ञानिक आधार पर जीवन में इसकी उपादेयता सिद्ध करना, लोगों को शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य लाभ और आध्यात्मिक उन्नति बिहार योग विद्यालय व अंतर्राष्ट्रीय योग मित्र मंडल का लक्ष्य है।
- योगनिद्रा तथा प्राणविद्या भी फायदेमंद हो सकते हैं (स्वामी सत्यानंद सरस्वती का यह आलेख बिहार योग विद्यालय, मुंगेर से प्रकशित रोग और योग से, सेहत, नई दुनिया, अगस्त,2012 तृतीयांक में छपा है) ।
- भोजन की पोषकता पर ध्यान दें, न कि उसके बाह्य स्वरूप और क्षणिक स्वादानुभूति पर (स्वामी सत्यानंद सरस्वती का यह आलेख बिहार योग विद्यालय, मुंगेर के सौजन्य से सेहत, नई दुनिया, मार्च चतुर्थांक 2012 में प्रकाशित है) ।
- इस योग शिविर का उद्घाटन मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एमके पड़ीआ ने जीवनानन्द प्रधान, महाप्रबन्धक, शैलेन्द्र सिन्हा सचिव आफीसर्स एसोशियेशन व भारी संख्या में उपस्थित रिफाइनरी नगरवासियों की मौजूदगी में इस योग शिविर का आयोजन बिहार योग विद्यालय, मुगेंर के साथ मिलकर किया गया।