बॉयोगैस वाक्य
उच्चारण: [ boyogaais ]
उदाहरण वाक्य
- बहुत सारे पोस्टर देखने के बाद आखिर उस ने दुकानदार को एक आंख वाला और एक बॉयोगैस वाला पोस्टर पैक करने का आर्डर दे ही डाला।
- बॉयोगैस संयंत्रों पर केन्द्रीय अनुदान के अलावा राज्य शासन की ओर से सभी कृषकों को टॉप-अप अनुदान राशि ढाई हजार रुपये प्रति संयंत्र भुगतान की जा रही है।
- पाठक का कहना है कि हमारी रिसर्च टीम ने तारकोल आधारित जिस अल्ट्रा वॉयलेट वाटर फिल्टर का विकास किया है वह मानव मल से चलने वाली बॉयोगैस प्लांट के अवशिष्ट और अपजल का शोधन करती है।
- योजना में हितग्राही द्वारा राज्य शासन से अधिकृत एजेन्सियों एम. पी. एग्रो, ऊर्जा विकास निगम, खादी कमीशन एवं मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका द्वारा बॉयोगैस संयंत्रों का निर्माण करवाये जाने पर राज्य तथा केन्द्र शासन द्वारा अनुदान दिया जाता है।
- बॉयोगैस योजना में 1483 किसान के खातों में बॉयोगैस संयंत्र तैयार करने के लिये 52 लाख 14 हजार तथा बैलगाड़ी योजना में 110 किसान को बैलगाड़ी खरीदने के लिये 4 लाख 96 हजार 600 की अनुदान राशि उनके खाते में जमा करवाई गई।
- बॉयोगैस योजना में 1483 किसान के खातों में बॉयोगैस संयंत्र तैयार करने के लिये 52 लाख 14 हजार तथा बैलगाड़ी योजना में 110 किसान को बैलगाड़ी खरीदने के लिये 4 लाख 96 हजार 600 की अनुदान राशि उनके खाते में जमा करवाई गई।
- सुलभ स्वच्छता और सामाजिक सुधार आंदोलन के प्रणेता और इस नयी तकनीक को विकसित करने वाले डॉ. पाठक का कहना है कि हमारी रिसर्च टीम ने तारकोल आधारित जिस अल्ट्रा वॉयलेट वाटर फिल्टर का विकास किया है वह मानव मल से चलने वाली बॉयोगैस प्लांट के अवशिष्ट और अपजल का शोधन करती है।
- उनमें नाडेप कंपोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट, बॉयोगैस निर्माण एवं खाद बनवाने को प्रोत्साहन, जैव उर्वरकों जैसे राइजोवियम, पी. एस. बी., नीली-हरी काई कल्चर के उपयोग को बढ़ावा देना, हरी खाद वितरण, फसल अवशेष प्रबंधन यांत्रिकीय उपकरण प्रदर्शन को बढ़ावा, जैविक कीटनाशी नीम, फोरोमेनट्रेप के उपयोग को प्रोत्साहन आदि शामिल हैं।