मकदूमपुर वाक्य
उच्चारण: [ mekdumepur ]
उदाहरण वाक्य
- प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने सोमवार की सायं रामपुर मकदूमपुर बंधे का हवाई निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को बचाव व राहत कार्य युद्ध स्तर पर करने के सख्त निर्देश दिये।
- तेजपुर गाँव में अस्थाई रूप से बने हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर के उतरने के बाद वे पैदल ही दो किलोमीटर चलकर घाघरा नदी पर बने मकदूमपुर बाँध का निरीक्षण करने पहुँच गईं।
- दोपहर बाद ज्ञानपुर के वेदपुर, औराई के चंद्रपुरा व भदोही के मकदूमपुर गांव पहुंचे राहुल ने चौपाल लगाकर बसपा व सपा पर जनता के सवाल जवाब के जरिये ही हमला बोला।
- नवाबगंज के मकदूमपुर गांव के एक किसान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि रिलायंस स्टोर को खोलने की उनकी मांग को अगर नहीं पूरा किया गया तो वे लखनऊ-कानपुर हाईवे को बाधित कर देंगे।
- टाण्डा तहसील क मकदूमपुर बाजार में खुले किशोरी शक्ति योजना के तहत 30 किशोरियों को 60 दिन तक सिलाई कढ़ाई के गुण बताये जायेंगे तथा प्रशिक्षण के उपरान्त प्रत्येक किशोरियों को 200 रूपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जायेंगा।
- इनसेट हत्या के तीन आरोपियों के साथ बवाल करने वालों पर केस सीओ डलमऊ सीपी दुबे ने बताया कि मृतक किराना व्यापारी के पिता ईश्वरदीन की तहरीर पर प्रहलाद यादव निवासी आफताब नगर, बनवारी निवासी मकदूमपुर उर्फ शेखनपुर, राजेश निवासी जिंगनामऊ कोतवाली लालगंज के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।