मण्डावर वाक्य
उच्चारण: [ mendaaver ]
उदाहरण वाक्य
- साबी नदी-जयपुर की सेवर की पहाडियों से निकलकर बानासूर, बहरोड, किशनगढ़, मण्डावर एवं तिजारा तहसीलों में बहती हुई हरियाणा में जाकर विलुप्त हो जाती है।
- (सचिन शर्मा) पुलिस ने गांव मण्डावर के जंगल में वध करने की नीयत से बांधे गये एक दर्जन बैलों को गौतस्कर के कब्जे से मुक्त कराये।
- की कि कृषि महाविद्यालय खोलने की क्योंकि मण्डावर क्षेत्र किसानों का क्षेत्र है और वहां पर एक दो सौ बीघा में तिनकीरूड़ी में फार्म हाउस है, सरकार का कृषि फार्म हाउस
- ºवेनसांग ने अपने यात्रा वृतान्त में मो-वी-पुलो (मतिपुर या मण्डावर या मन्दौर) से पूर्व की ओर 400 ली (ली को दूरी के मापक के रूप में प्रयोग किया गया है।
- राजस्थान के दौसा जिले के मण्डावर इलाके में सरपंच, ठेकेदारों और सरकारी कर्मचारियों से खबर छाप देने का डर दिखाकर वसूलने वाले दो फर्जी पत्रकारों के साथ ऐसा ही हुआ है.
- यमुना खादर क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांवो बसेडा, मण्डावर, दभेडी खुर्द, बरनावी के लेखपाल मनोज कुमार ने बताया कि उन्हंे सर्वे करते समय ग्राम बसेडा मे कक्षा नौ से बारह तक शिक्षा पाने वाला कोई छात्र नही मिला।
- उनके साथ बिजनौर के डा 0 अहमद रशीद सिददीकी (स्योहारा, बिजनौर), श्री खुर्शीद अहमद (मण्डावर बिजनौर), श्री तहजीब अहमद, (जहानाबाद बिजनौर) भी अपने सैकड़ों साथियों के साथ पार्टी में शामिल हुए।
- जब वह उन्हे बेठाकर मण्डावर जा रहा था कि तभी बीच रास्ते में अकबरपुर सुन्हेटी के जंगल में उन्होंने जबरदस्ती कार रूकवाली और उसे नीचे उतारकर उसके हाथ पावं व मुंह बांध कर जंगल में फेंक कार को लेकर फरार हो गये।
- भास्कर न्यूज-!-देवगढ़. मगरांचल क्षेत्र का शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक व कृषि उन्नयन को लेकर मगरा विकास मंच के विस्तार के तहत अध्यक्ष जसवन्तसिंह मण्डावर व संयोजक दुर्गाप्रसाद सिंघानिया ने ब्यावर तहसील अध्यक्ष पद पर नरबदखेड़ा निवासी सुरेन्द्रसिंह चौहान को नियुक्त किया है।
- किस् मत से एक जर्मन क्लब से खेल मैदान के लिए एस्ट्रो टर्फ मिला था, जिसे सरकार की सहमति से मण्डावर स्कूल खेल मैदान पर लगाना था, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने विरोध करके इस सपने को पूरा होने से रोक दिया.