माउण्ट एवरेस्ट वाक्य
उच्चारण: [ maaunet evereset ]
उदाहरण वाक्य
- ये नदियां चारों ओर से माउण्ट एवरेस्ट को घेरती हैं और इन सबको दुनिया के सबसे ऊंचे ग्लेशियरों से पानी मिलता है.
- यह अभियान महार रेजिमेन्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष 2016 में माउण्ट एवरेस्ट षिखर पर विजय हासिल करने के क्रम में एक प्रयास है।
- संस्कृति मंत्री श्री शर्मा ने किया सम्मानित मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस साल का वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई अलंकरण माउण्ट एवरेस्ट विजेता सुश्री बछेन्द्री पाल को प्रदान किया गया।
- ठण्ड भी लगने लगी. खैर गुफा के दूसरे छोर पर पहुंचकर हमें उतनी ही अधिक खुशी हुई, जितनी खुशी माउण्ट एवरेस्ट पर विजय पाने वाले को हुई होगी.
- उसने 11 अप्रैल को बेस कैंप झांगमू से माउण्ट एवरेस्ट तक चढ़ना प्रारंभ कर दिया था और आज अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए इस दल ने एवरेस्ट में पुलिस झंडा फहरा दिया।
- इस श्रेणी में विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटियाँ पाई जाती हैं, जिनमें प्रमुख हैं-माउण्ट एवरेस्ट (8,848 मी.), कंचनजंगा (8,598 मीं.), मकालू (8,481 मीं.), धौलागिरी (8,172 मी.)
- काम नहीं कोई मुश्किल जब किया इरादा पक्का ' की कहावत उस समय सच हुई जब आज प्रात: प्रदेश के एक पुलिस नौजवान आशीष कुमार सिंह ने ‘ माउण्ट एवरेस्ट पर प्रदेश पुलिस का झंडा फहराकर देश में उत्तराखंड का नाम रोशन कर डाला।
- ये हैं दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एवरेस्ट (8848 मीटर), तीसरे नम्बर की और भारत में सबसे ऊंची कंचनजंघा (8585 मीटर), चौथे नम्बर की लाहोत्से (8516 मीटर) और पांचवे नम्बर की मकालू (8463 मीटर) ।
- प्रदेश के प्रमुख सचिव युवा कल्याण एवं खेल, डा 0 ललित वर्मा ने नोयडा उ 0 प्र 0 निवासी श्री अर्जुन बाजपेयी को मात्र 16 वर्ष एवं 11 महीने की आयु में माउण्ट एवरेस्ट को फतेह कर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिकक बधाई दी है।
- सन् 1920 के इस वर्ष में, तब लोगों का ध्यान रॉयल जियोग्राफिकल सोसाइटी में एक साल पहले हुए जॉन नील के उस भाषण की तरफ गया, जिसमें हिमालय का हवाई सर्वेक्षण करने का सुझाव दिया गया था, लेकिन उस जमाने में ऐसा विमान बना पाना दूर की कौड़ी ही था जो दो लोगों को बैठाकर हिमालय क्षेत्र के बर्फानी-तूफानी माहौल में माउण्ट एवरेस्ट तक पहुँच पाता।