माही परियोजना वाक्य
उच्चारण: [ maahi periyojenaa ]
उदाहरण वाक्य
- माही परियोजना की वजह से न सिर्फ सिंचाई पानी और बिजली बल्कि जनजीवन के हर क्षेत्र पर इसका सीधा और अपरोक्ष प्रभाव दृष्टिगोचर होता है।
- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माही परियोजना के मुख्य अभियंता डी. आर. जोशी थे जबकि अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य एवं युवा नेता राजेश कटारा ने की।
- माही परियोजना बांध की नहरों में पानी वितरण के लिए शहर के पास निर्मित कागदी पिक-अप-वियर है जो सैलानियों के लिए आकर्षण का मुख्य केन्द्र है।
- इस अवसर पर जोरावरसिंह रायकी, माही परियोजना के सहायक अभियंता, रमेश सुथार,कनिष्ट अभियंता, महावीरसिंह सोलज, गिरधर पण्ड्या, हेमेन्द्र चौबीसा और बडी तादाद में ग्रामीणजन मौजूद थे।
- बैठक के दौरान संघर्ष समिति संयोजक केपी सिंह ने कहा कि जवाई नदी में पानी की आवक सुचारू हो, जवाई बांध में माही परियोजना को क्रियान्वित कर पानी डाला जाए।
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री जोशी ने स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिए कि जिले में तालाबों की मरम्मत का काम आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत माही परियोजना व जलसंसाधन विभाग द्वारा कराया जाएगा, चाहे तालाब किसी भी एजेंसी के क्यों न हों।
- इस अवसर पर माही परियोजना के मुख्य अभियंता डीएन जोशी ने बताया कि भीखा भाई सागवाडा नहर की लघु सिंचाई योजना प्रथम में जाखम एवं सोम नदी पर दो बडे एक्वेडक्ट जिनकी लागत 17. 4॰ करोड है, अभी निर्माणाधीन है और वर्ष 2॰8-॰9 में पूर्ण कर लिए जायेंगे।
- जल-संसाधन विभाग प्रदेश के 12 जिलों में निर्माणाधीन परियोजना के 18 विभिन्न निर्माण कार्य पर 305 करोड़ 38 लाख 35 हजार रूपये खर्च करेगा। सर्वाधिक राशि झाबुआ जिले की माही परियोजना के कार्य पर 159 करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी। प्रमुख अभियंता श्री एस. जी. चौबे ने बताया कि झाबुआ जिले की माही बाँयी तट []
- उन्होंने 3॰ करोड रूपयों की इस महत्त्वकांक्षी नहर के निर्माण के लिए अब तक संपादित किए गए कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि भीखा भाई सागवाडा नहर के आठ किलोमीटर कार्य, जो कि माही परियोजना के मूल कमाण्ड क्षेत्र में है, का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है जिसके अन्तर्गत निठाउवा मुख्य वितरिका का कार्य भी है।
- उन्होंने माही परियोजना के मुख्य अभियन्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जल संसाधन के अधिशासी अभियन्ता व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को विशेष हिदायत दी है कि वे किसी भी घटना से निपटने हेतु क्रमशः रेत के कट्टे, बजरी, गेती, फावडे तथा अन्य सामग्री पूर्व में ही तैयार रखे तथा किसी भी प्रकार की कोताही बरते जाने पर यदि किसी प्रकार की कोई जनहानि इत्यादि होती है तो इसका समस्त उत्तरदायित्व आपका/विभाग का होगा।