मेहरुन्निसा परवेज़ वाक्य
उच्चारण: [ meherunenisaa pervej ]
उदाहरण वाक्य
- शानी, मेहरुन्निसा परवेज़, किरीट दोषी, लाला जगदलपुरी, सुंदरलाल त्रिपाठी, बसंत अवस्थी जैसे लेखक और पत्रकार हुए हैं जिन्होंने अपने सीमित साधनों के बावजूद बस्तर की अकूत सेवा की है.
- मुझे मेहरुन्निसा परवेज़ के बारे में कुछ जानकारी नहीं है लेकिन उस उपन्यास के आगे कुछ ऐसा लिखा है, मेरे बेटे समर प्रताप के लिए जिसकी पार्थिव देह आँगन में मेरी आँखों के आगे रखी थी...
- मेहरुन्निसा परवेज़ का नाम साहित्य की दुनिया में जाना-पहचाना है. उनसे मेरा परिचय “ समर लोक ” पत्रिका के “ युवा विशेषांक ” के प्रकाशन के दौरान हुआ, उस समय मैं भोपाल में ट्रेनिंग ले रहा था.
- हाँ ये बात बताना जरूरी समझता हूँ कि मेरे मन पर सबसे ज्यादा प्रभाव अगर किसी पत्रिका का पड़ा तो वो है भोपाल से श्रीमती मेहरुन्निसा परवेज़ जी के संपादन में निकलने वाली साहित्यिक पत्रिका ‘ समरलोक ' जो शायद अब बंद हो चुकी है।
- यह बात उस समय की है जब सुप्रसिद्ध लेखिका सुश्री मेहरुन्निसा परवेज़ के संपादन में ' समर लोक' का विशेषांक धूमधाम से आने वाला था! उन्होने मेरी एक पूर्व प्रकाशित कहानी-'भूल जा' की प्रशंसा करते हुए, मुझसे मेरी अप्रकाशित लघु-कथा की माँग की थी!
- ये नाम हैं-महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान, चन्द्रकिरण सोनरेक्सा, उषा देवी मित्र, अमृता प्रीतम, कृष्णा सोबती, शिवानी, आशापूर्णा देवी, उषा प्रियम्वदा, प्रभा खेतान, मन्नू भंडारी, शशिप्रभा शास्त्री, महाश्वेता देवी, कृष्णा अग्निहोत्री, सूर्यबाला, मृदुला गर्ग, चित्रा मुद्गल, ममता कालिया, मैत्रेयी पुष्पा, मेहरुन्निसा परवेज़, मालती जोशी, राजी सेठ, ऋता शुक्ल, चंद्रकांता, मृणाल पाण्डेय।