वटेश्वर वाक्य
उच्चारण: [ veteshevr ]
उदाहरण वाक्य
- श्री मार्कण्डेय ' महादेव मंदिर के अलावे पर्वतीय शिखर पर स्थापित ‘ मात्मेश्वर महादेव ' व ‘ मंगलेश्वर महादेव ' के साथ-साथ दूसरे तरफ स्थापित ‘ वृद्धपरपिता महेश्वर मंदिर, ' ‘ कोटेश्वर महादेव ' व ‘ वटेश्वर महादेव ' का सिद्ध स्थल है।
- उन्होंनेें जनपद आगरा तथा आस पास के क्षेत्रों के निवासियों, पर्यटन व्यवसाय से जुडे उद्यमियों, प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओ, एवं समस्त श्रद्वालु जनों से अपील की है कि गुरू पूिर्णमा के अवसर पर 15 जुलाई को वटेश्वर तीर्थ में पावन यमुना तट पर महा आरती के शुभारंभ महोत्सव में सम्मिलित होकर लाभािन्वत हो।
- जिलाधिकारी अजय चैहान ने वटेश्वर में पर्यटन विकास, आगरा डबलपमेल्ट माई कन्ट्रीव्यूशन अभियान, मेरा वृक्ष कार्यक्रम, जेएनएनयूआरएम के कार्य तथा ताजगंज क्षेत्र के विकास हेतु अध्ययन रिपोर्ट आदि के बारे में बताया । डी. एफ. ओ. एन. के. जानू ने वृक्षारोपण, वैटलैण्ड विकास, तथा कैमल सफारी आदि योजनाओं की जानकारी दी।
- इस मौके पर मो 0 फहीम खां, मोहसिन खां, मो 0 इकबाल अहमद, राजकुमारी शाक्य, अलका गंगवार, साधना गुप्ता, राधारानी गुप्ता, सफिया वेगम, विनोद कुमार, राशिद अली, उल्फत सिंह, ग्याप्रसाद पाठक, महेश प्रकाश शर्मा, वटेश्वर दयाल यादव, रामशंकर दीक्षित, राजीव गौतम, राजाबाबू, वीरेन्द्र सिंह, अश्विन कुमार अग्निहोत्री, सौरव रस्तोगी, पंकज पालीवाल, श्रीरिष कटियार आदि की उपस्थित रही।