वाल्मीकि जाति वाक्य
उच्चारण: [ vaalemiki jaati ]
उदाहरण वाक्य
- उन्होंने गांव देवधर में वाल्मीकि जाति की चौपाल की मरम्मत, हरिजन चौपाल की मरम्मत तथा शमशान घाट में शैड व रास्ते के निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की।
- हम यहां इस बहस पर नहीं करने जा रहे कि महर्षि वाल्मीकि और सफाई पेशे से जुड़ी वाल्मीकि जाति में क्या संबंध है और क्या महर्षि इसी जाति का थे, ब्राह्मण थे या अन् य.
- यह भी कहा जा सकता है कि यह सम्मेलन कांग्रेस द्वारा जातिवाद को और बढाने की कड़ी में सबसे नीचले पायदान पर लगभग अकृत्रिम आक्सीजन से जिंदा वैंटिलेटर पर पड़े मृतप्रायः वाल्मीकि जाति के लोगों की राजनैतिक रैली थी.
- वह यह कि वाल्मीकि की कहानियों में दलित पात्राों को मरवा देना, उनके द्घुटने टिकवा देना, उन्हें पागल करा देना, उनसे मंदिर बनवा कर पुजारी द्वारा अपमानित कराना, हाथ पर तपे लोहे की सुर्ख कुश रखवाकर बेरहमी करवाना, वाल्मीकि जाति से इतर दलित जाति को निशाना बनाकर लिखना, दलित स्त्राी को कुलटा रूपायित करना जैसे भाव हैं।
- यदि कोई दलित रचनाकार को पढ़ता है या उसकी किसी रूप में मदद करता है तो इस तरह कि जैसे उस पर अहसान किया हो वह (कौशल) लगभग चीखते हुए बोले-आपको पता है कि आपके बाल-कविता पाठ की रिकार्डिंग मेरे छोटे-भाई और मेरी पत्नी ने मिलकर की है, यह जानते हुए भी कि आप वाल्मीकि जाति के हैं।
- पिछले तीस दिन में यहां अठारह बच्चियों, महिलाओं के साथ सरेआम सामूहिक बलात्कार किये गये जिससे शर्म व जलालत के मारे स्वयं कईयों ने व कहीं-कहीं पर मां-बाप ने आत्मदाह तक कर दिया पर विरका जी को तनिक भी ध्यान नहीं आया कि अठारह की इस संख्या में बारह का आंकड़ा ऐसा है जो वाल्मीकि जाति से ही जुड़ा हुआ है.
- पुनिया से भी बड़े महामहिम राजकुमार विरका जी है जिन्होंने वाल्मीकि जाति को इकट्ठा कर यह, ‘ वाल्मीकि गुमराह रैली ' कर ड़ाली. इससे विरका तो शायद अपने आकाओं की नजर में एकाध राजनैतिक सीढी और ऊपर चढ जायेंगे पर इस भोली-भाली जाति का क्या? इनको तो आपकी इस वाल्मीकि गुमराह रैली ने बीस से पच्चीस साल पीछे धकेल दिया क्योंकि हर ऐसा कार्यक्रम इन जातियों को आगे बढाने की बजाये पीछे ही धकेलता है.
- संवाद सहयोगी, बराड़ा: भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज शाखा गाव बराड़ा द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन कस्बा स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में किया गया। इस बैठक में सरकारी गजट में वाल्मीकि जाति के साथ आपत्तिजनक शब्द जोड़ने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के उप प्रधान वीर राजू वाल्मीकि द्वारा की गई। उन्होंने कहा सरकारी गजट में वाल्मीकि के साथ दो अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। कानूनी तौर पर इन शब्दों का प्रयोग वर्जित है। गजट में इनका इस्तेमाल करने वाले
- संवाद सहयोगी, बराड़ा: भगवान वाल्मीकि शिक्षा प्रचार समिति हरियाणा के तत्वावधान में राज्य कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को नायब तहसीलदार विक्रम सिंगला के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रदेश सरकार से माग की गई है कि सरकार के गजट में वर्णित वाल्मीकि जाति के साथ जोड़े गए दो अन्य आपत्तिजनक एवं असंवैधनिक शब्द तुरत प्रभाव से हटाए जाएं। साथ ही मांग की गई है कि विवादित गजट के स्थान पर नया नोटिफिकेशन जारी किया जाए। इस अवसर पर राज्य प्रधान बलकार सिंह कसेरला व सचिव मोहन परोचा