सन्त साहित्य वाक्य
उच्चारण: [ sent saahitey ]
उदाहरण वाक्य
- मगर बाद में जब सन्त साहित्य देखा, हिन्दी समेत अन्य भाषाओं का व्यापक स्वरूप देखा तब लगा कि किसी भी भाषा का शुद्धतम रूप निश्चित करते ही सबसे पहले वही मानक रूप चलन से बाहर होता है ।
- यह देश की विशेष सामाजिक परिस्थितियों में उत्पन्न हुई थी। ' ' इसे विस्तार से समझाते हुए वे आगे लिखते हैं ‘‘भारतीय जीवन की जिस परिस्थिति से सन्त साहित्य का घनिष्ठ सम्बन्ध है, वह है, सामन्ती शक्ति का ह्रास, सामन्ती ढाँचे का कमजोर पड़ना।
- दलित सन्त साहित्य उत्सव में दलित सन्त साहित्य विषय पर आयोजित सत्र में पूर्व राज्यपाल श्री माता प्रसाद ने जहां दलित का स्वरूप प्रस्तुत करते हुए संतों का व्यापक संदर्भ दिया वहीं इष्ट देव सांकृत्यायन ने भक्ति आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में कबीर, तुलसी आदि भक्तों-संतों का मंतव्य रखा, जबकि संतों के आर्थिक दृष्टिकोण को रखते हुए उनकी आर्थिक प्रासंगिकता तथा वैश्विक सार्थकता को रामसजन पांडेय ने उद्धाटित किया।
- दलित सन्त साहित्य उत्सव में दलित सन्त साहित्य विषय पर आयोजित सत्र में पूर्व राज्यपाल श्री माता प्रसाद ने जहां दलित का स्वरूप प्रस्तुत करते हुए संतों का व्यापक संदर्भ दिया वहीं इष्ट देव सांकृत्यायन ने भक्ति आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में कबीर, तुलसी आदि भक्तों-संतों का मंतव्य रखा, जबकि संतों के आर्थिक दृष्टिकोण को रखते हुए उनकी आर्थिक प्रासंगिकता तथा वैश्विक सार्थकता को रामसजन पांडेय ने उद्धाटित किया।