सुखराली वाक्य
उच्चारण: [ sukheraali ]
उदाहरण वाक्य
- यहां बनेगा बस क्यू शेल्टर इग्जेक्युटिव इंजीनियर का कहना है कि ओल्ड सिटी में राजीव चौक, महावीर चौक, गुरुद्वारा रोड, खांडसा रोड (राजेश खुराना पार्क), सुखराली सेक्टर-17 के गेट के पास आदि स्थानों पर फर्स्ट फेज में बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे।
- बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल ने कहा कि शीतला कॉलोनी, अशोक विहार, संजय ग्राम, राजीव कॉलोनी व सुखराली एन्क्लेव व अन्य कॉलोनियों के लोगों की समस्याओं को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता जवाहर सिंह यादव, प्रदेश सह-संयोजक आरटीआई प्रकोष्ठ जयदेव शर्मा मौजूद रहे।
- गुड़गांव जिले के मोहम्दपुरा जरसा निवासी हरिकिशन व अन्य ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर कोर्ट को बताया था कि हरियाणा सरकार ने अधिसूचना जारी कर गुड़गांव जिले के सिलोखरा व सुखराली में जनहित के लिए क्रमश: 210 व पांच एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था, लेकिन सरकार ने सिलोखरा में 169 एकड़ अपने पास रखकर शेष जमीन निजी कंपनियों के लिए अलग-अलग समय पर रिलीज कर दी।