हंड़िया वाक्य
उच्चारण: [ hendeiyaa ]
उदाहरण वाक्य
- छह हजार आबादी और ढाई हजार वोटों वाले हंड़िया गांव में पंडित श्याम सुंदर तिवारी की यजमानी चौचक चल रही थी।
- मेरे जैसे तामसिक भड़ासियों के लिए और डा. रूपेश जैसे सात्विक भड़ासियों के लिए पूड़ी तरकारी और कई हंड़िया खीर।
- यह दीगर बात थी कि उम्र ढलने के साथ पंडितजी का शरीर हंड़िया गावं की चौहद्दी को समेट नहीं पा रहा था।
- हंड़िया यहां का स्टेट ड्रिंक है और इस एक गंध की वजह से मुझे कभी आउटसाइडर होने का या अजनबीपन का अहसास नहीं होता।
- (मुंडारी लोकगीत का काव्यांतर: तेरह)हे भइया, अगर भौजाई लाओतो खाते-पीते घर से ही लानाजहां शुद्ध हंड़िया पी जाती होआचार-विचार अच्छे होंमान-मर्यादा अच्छी हो।
- हां, शाम को हंड़िया पीने के वक्त स्त्री-पुरुष का भेद ना रहता और उस बस्ती की यही बात मुझे सबसे अच्छी लगती थी।
- सभ्य लोगों के मोहल्ले खत्म होते ही डैम के पहले खेतों के आर-पार आदिवासी बस्ती थी जहां से हंड़िया की तीखी गंध सालों भर आती।
- हीरामणी कहती है-हंड़िया पीकर लोग पड़े रहते हैं, काम पे नहीं जाते, दारु पीने से मना पर बीबी बच्चों के साथ मारपीट करते हैं।
- हंड़िया में दहकता बालू और उसमे खदकता भूजा यह जगन की अम्मा की ही नही हम सब की पहचान है जिसे हम धीरे धीरे खोते जा रहे है.
- लेकिन 36 गढी मे कहावत है “ हंड़िया के मुंह ला तो परई मा तोप सकथस फ़ेर मनखे के मुंह ला कामे तोपबे ” इसलिए इस मिलन को भंजाया गया।