हुई लोग वाक्य
उच्चारण: [ hue loga ]
उदाहरण वाक्य
- अभी न चुनाव का समय है न टिकट के लिए मारा-मारी मची है फिर कालिख फिंकवाने की घटना क्यों हुई लोग यही सोच-सोचकर परेशान है।
- सेना भर्ती तिथि फाइनल होने की खबर शनिवार को जैसे ही आम हुई लोग खुशी से झूम उठे और सांसद के प्रयासों की सराहना भी की।
- भेलवा घाटी में हुई मौतों के बारे में माओवादियों ने दावा किया था कि ये बाबूलाल मरांडी द्वारा गठित नागरिक सुरक्षा समिति से जुड़े हुई लोग थे.
- वैसे तो ज़्यादातर यहूदी इस दिन को प्रार्थना और उपवास में बिताते हैं हैं लेकिन जैसे ही लड़ाई शुरू हुई लोग सीमा की तरफ़ लड़ने के लिए चल दी ए.
- इनमें पूर्वी और मध्य चीन के हुई लोग प्रमुख हैं, लेकिन पश्चिम चीन के शिनजियांग प्रान्त के दोंगशियांग लोग और चिंग हई और गांसू प्रान्तों के सालार लोग भी हैं।
- हुई लोग सांस्कृतिक दृष्टि से और काफ़ी हद तक देखने में चीन के बहुसंख्यक हान चीनी समुदाय के सदस्यों से मिलते जुलते हैं, लेकिन इन्हें चीन में हान नहीं समझा जाता।
- ऊस समय घर का कमरा आस-पड़ौस से भर जाता था लेकिन जैसे ही वो फिल् म शुरू हुई लोग खिसकने लगे और आखिर में मैं और एक और बुद्धिजीवी ही शेष बचे।
- खुले आसमान के चांद तारों को देख कर रात के पहर कटने के इंतजार करने वाले लोगो को जैसे ही भोर के होने की आहट हुई लोग अपने घरों से बाहर की ओर निकल पडें.
- बहुत दीनो से नाना साहब को कोई फ़िल्म नही मिली और ना ही हित हुई लोग भूल गये की नाना पाटेकर जैसी कोई चीस है भी सो आ गये आखाड़े मे राज साहब के साथ इन लोगो को सही और ग़लत की तमीज़ तो है नही पेर अपना दिमाग़ लगते है और भुगतना पड़ता है आम आदमी को.
- बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंची तो बड़ी आव-भगत हुई लोग बड़े खुश मज़ा आ गया कोई बड़ा नहीं है जम के खायो-पियो. नाश्ते के बाद जब रात में खाने का समय आया तो लड़की का भाई आया और बोला “भोजन तैयार हो गया है पर तो आप भोजन कर सकते है अन्यथा आपको भोजन नहीं मिलेगा ”.