tops वाक्य
"tops" हिंदी में tops in a sentenceउदाहरण वाक्य
- That evening he got very drunk in his flat with some unknown friends ; they were singing hoarse marching songs at the tops of their voices until morning , and smashing bottles .
उस शाम , देर तक वह अपने चन्द अलात मित्रों के संग शराब पीता रहा , अपनी फटी - फटी ऊँची आवाज़ में वे सुबह होने तक फ़ौजी गीत गाते रहे और दीवारों पर बोतलें फोड़ते रहे । उस रात मकान में कोई भी एक पलक न सो सका । - The potter wasp Rhynchium also makes a complex of about twenty oval pots , arranged side by side , with the tops of all pots on one side and the whole complex is treated with a sticky gum-wash outside .
कुम्हार बर्र , रिन्कियम लगभग बीस अंडाकार घटों का एक समूह बनाती है.ये घट एक-दूसरे की बगल में व्यवस्थित होते हैं और सभी घटों के सिर एक ही तरफ होते हैं.पूरे समूह के बाहरी भाग पर चिपचिपे गोंद का आलेप किया जाता है . - The other bays correspond to the kuta or panjara patternsall two-storeyed modelswhile the recesses have again such two-storeyed models of lesser size with sala sikhara motifs on tops of shorter and more closely set pairs of pilasters .
अन्य खंड कूट और पंजर प्रतिमानों के अनुरूप हैं-सभी दुमंजिलें नमूने-जबकि अतंरालों में ऐसे ही छोटे आकार के दूमजिले नमूने हैं जिनक साथ छोटे और अधिक निकट बनाए गए भित्तिस्तंभ युगलों के शाला शिखर मॉटिफ हैं . - In just a few hours he had seen men walking hand in hand , women with their faces covered , and priests that climbed to the tops of towers and chanted - as everyone about him went to their knees and placed their foreheads on the ground .
कुछ ही घंटों में उसने बहुत कुछ देख लिया । आदमियों को एक - दूसरे का हाथ थामकर चलते हुए और औरतों के बुर्कों से ढके हुए चेहरे । मौलवी , जो मीनारों पर चढ़कर अजान दे रहे थे और हर कोई घुटनों के बल बैठकर माथा जमीन से लगा रहा था । - Encapsulating the new combination possibilities of the sari , Deepika Kumar , 29 , an engineer , often wears the traditional Ikat saris draped Gujarati style with fitted lycra tube tops or slinky spaghetti blouses “ to look trendy at evening dos ” .
साड़ी के साथ पहने जाने वाले अधोवस्त्रों की नई संभावनाओं को जाहिर करते हे 29 वर्षीया इंजीनियर दीपिका कुमार गुजराती शैली में इकट साड़ियों के साथ लेक्रा ट्यूब टॉप या पतले लौज पहनती हैं ताकि ' ' शाम के वक्त आकर्षक दिखें . ' ' - What is more , its underside is sculptured with a series of curved ribs and connecting cross-bars in imitation of the original timber frame of pristine kapotas , that was of curved metal sheeting nailed over the ribbed frame projected from the tops of the beams to serve as the eaves .
यही नहीं , इसके भीतरी और वक्र तीलियां और जोड़ने वाली अर्गलाएं शिल्पांकित हैं , जो प्राचीन कपोतों के मूल काष्ठ ढांचे की नकल है , जो Zतीलियों वाले ढांचे पर वक्रित धातु चादर के होते थे और ओलती के रूप में काम करने के लिए शहतीरों के ऊपर प्रक्षिप्त किए जाते थे . - But even when we go to the regions beyond the reach of the scientific method and visit the mountain tops where philosophy dwells and high emotions fill us , or gaze at the immensity beyond , that approach and temper are still necessary .
लेकिन जब हम ऐसे क्षेत्र में पहुंच जायें , जो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परे हो और पर्वत के शिखरों पर पहुंच जायें , जहां दर्शन का राज़्य है और जिन्हें देख कर हमारे मन में तरह तरह की कल्पनाएं होने लगें या जिनके पीछे का विशाल भूभाग देख हम ठिठके से रह जाये , वह दृष्टिकोण और भाव भी बहुत जरूरी है . - Another feature found abandoned in the post-Pallava temples and earlier Chola temples , but persisting throughout in the Chalukyan series of temples , and found again in this temple , is the extension of the hara of kutas , solas and panjaras over the tops of the axial mandapas beyond the transept in front of the aditala .
एक अन्य लक्षण जो पल्लवों के बाद के मंदिरों और आरंभिक चोल मंदिरों में छोड़ दिया गया , एक अन्य लक्षण जो पल्लवों के बाद के मंदिरों और आंरभिक चोल मंदिरों में छोड़ दिया गया , किंतु चालुक़्य श्रृंखलाके समस्त मंदिरों में बना रहा और पिर से इस मंदिर में पाया गया , वह है-आदितल के सामने अनुप्रस्थ मार्ग के आगे तक अक्षीय मंडपों के शीर्षो के ऊपर कूट , शाला और पंजरों के हार का विस्तार . - Such reactions from on-high spurred Islamists to the streets in many cities, including London 's, burning effigies of Rushdie and Queen Elizabeth and chanting slogans such as “Death to Rushdie! Death to the queen!” Fortunately, some Muslims decried these reactions. Canadian writer Irshad Manji noted that the Pakistani government had nothing to say about “assaults on fellow believers” in Kabul and Baghdad, where Islamist terrorism killed more than 100 Muslims. “I am offended that amid the internecine carnage, a professed atheist named Salman Rushdie tops the to-do list,” she wrote.
इस सम्मान का सर्वाधिक विरोध 1988 में सर सलमान रशदी की सेटेनिक वर्सेज के आरम्भिक दौर में प्रकाशित होने के उपरान्त पाकिस्तान में हुआ था। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि “हम ब्रिटिश सरकार द्वारा उन्हें नाइटहुड की उपाधि दिये जाने का कड़ा विरोध करतें हैं ''। संसद के निचले सदन ने सरकार समर्थित सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर रशदी को ‘ईशनिन्दित ' बताया ।