अवधिज्ञान वाक्य
उच्चारण: [ avedhijenyaan ]
उदाहरण वाक्य
- तीर्थंकर प्रकृति की सत्ता वाला जीव जब स्वर्ग से चय होने के निकट होता है और देवायु मात्र छह मास शेष रह जाती है तब इन्द्र अवधिज्ञान से जानकर कि तीर्थंकर गर्भ में आएंगे इसकी सुचना कुबेर को देता है.
- देवविमान देखने से स्वर्ग से अवतीर्ण, नागेन्द्र भवन देखने से जन्म से ही मानती, श्रुत, अवधिज्ञान का धरी, रत्न राशी देखने से समस्त गुणों की खान और निर्धोम अग्नि देखने से वह कर्म इंधन को जलाकर मोक्ष प्राप्त करने वाला होगा.अंत में मुख में प्रविष्ट होते हुए जो तुमने उत्तम वृषभ देखा है, उसका फल है कि जग प्रधान तीर्थंकर को तुमने गर्भ में धारण कर लिया है.स्वप्नों का फल सुनकर माता का तन-मन हर्ष से व्याप्त हो गया.